Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jan, 2025 04:52 PM
एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कई विवादों के बाद अब उनकी ये फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं, इसके कुछ दिन पहले फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है।
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। कई विवादों के बाद अब उनकी ये फिल्म 17 जनवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं, इसके कुछ दिन पहले फिल्म का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है।
एक मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में कंगना रनौत ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत रही है। उनकी एक्टर और इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म के लिए उन्हें पांचवां नैशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है।
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आयेंगी।
कंगना रनौत ने इमरजेंसी में एक्टिंग के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण,श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ,महिमा चौधरी पुपुल जयकर ,विशाक नायर संजय गांधी,और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में नजर आयेंगे। यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।