Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2024 12:03 PM
अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की सराहना करते हुए एक पोस्ट किया।...
मुंबई. अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की सराहना करते हुए एक पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांता जैसी हिमाचल की अपनी साथी एक्ट्रेसेस की भी तारीफ की।
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांता के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''पीपलऑफहिमाचल, जब मैं हिमाचल जाती हूं और देखती हूं कि हमारी महिलाएं हमारे बराबर या हमसे बेहतर दिखने वाली हैं, खेतों में अधिक परिश्रम करती हैं, कोई इंस्टा नहीं, कोई रील नहीं, मेहनत करती हैं और अपना गुजारा करती हैं। मुझे लगता है कि उन्हें निश्चित रूप से कुछ प्रचार की जरूरत है।''
एक्ट्रेस का ये पोस्ट खूब देखा जा रहा है और यूजर्स कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। कंगना द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत यह फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन सीबीएफसी से मंजूरी ना मिलने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।