Edited By suman prajapati, Updated: 20 Dec, 2024 10:57 AM
. आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर होने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्टर रवि किशन ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। दरअसल, इस फिल्म में रवि ने पुलिस वाले का किरदार निभाया, जिसके...
मुंबई. आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर की रेस से बाहर होने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक्टर रवि किशन ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। दरअसल, इस फिल्म में रवि ने पुलिस वाले का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया था। अब हाल ही में उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्हें सैंकड़ों पान खाने पड़े थे।
रवि किशन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुलासा किया कि फिल्म में उनके किरदार के लिए 100 से ज्यादा पान खाने पड़े थे। एक्टर ने कहा, "मैंने 160 पान खाए।" जब वह एक बार बिहार गए तो उन्होंने एक अधिकारी को देखा, जिसकी बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव ने उनके दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि जब भी वह किसी अद्भुत व्यक्ति से मिलते हैं, तो वह व्यक्ति उनके दिमाग में बस जाता है। इसलिए आज तक उनके अंदर लगभग सात से आठ सौ ऐसे किरदार हैं जो बाहर आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
रवि ने आगे कहा, पुलिस अधिकारी मनोहर की भूमिका निभाना पूरी तरह से उनका विचार था, जो मुंह में पान रखकर अजीब तरह से बात करता है।
उन्होंने कहा कि किरण राव चाहती थीं कि वह स्नैक्स खाते रहें, क्योंकि इस किरदार को बहुत सारी चीजें खाने में मजा आता है। तभी रवि ने किरण से पान मंगवाने को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि जब भी पान की बात आती है, तो अमिताभ की नकल करने की अचानक इच्छा होती है। कभी-कभी यह इच्छा अनजाने में ही शरीर पर हावी हो जाती है और इससे बचने के लिए उन्होंने पान लिया और मुंह बनाते हुए बैठ गए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन 'लापता लेडीज' के अलावा तेरे नाम, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, रावण, मोहल्ला अस्सी, बुलेट राजा जैसी कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह ‘रंगबाज’, ‘हसमुख’, ‘मत्स्य कांड’, ‘खाकी: बिहार चैप्टर’, ‘मामला लीगल है’ जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं।