Edited By Rahul Rana, Updated: 06 Dec, 2024 01:17 PM
फिल्म महाराज में शालिनी पांडे ने किशोरी नामक लड़की का किरदार निभाया, जो एक धोखेबाज महाराज का शिकार बनती है। इस फिल्म में समाज के गंभीर मुद्दों को उजागर किया गया है, और जुनैद खान की डेब्यू पर भी चर्चा हो रही है।
बाॅलीवुड तड़का : आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज में नजर आईं एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने फिल्म में इंटीमेट सीन शूट करने का अनुभव साझा किया। शालिनी ने बताया कि फिल्म में उन्होंने 13 साल बड़े एक्टर जयदीप अहलावत के साथ इंटीमेट सीन दिए थे, और शूटिंग के दौरान वह असहज महसूस कर रही थीं।
शालिनी ने बातचीत में कहा, "जब मैं उस सीन के बारे में सोचती हूं तो मेरी समझ में कुछ नहीं आता। मैं सिर्फ अपने रोल को सही तरीके से निभाना चाहती थी, इसलिए उस वक्त मैंने ज्यादा नहीं सोचा। लेकिन जैसे ही सीन खत्म हुआ, मुझे बहुत अजीब महसूस हुआ। मैंने तुरंत ब्रेक लिया और बाहर चली गई, क्योंकि मुझे लगा कि अपने किरदार के अनुभव को समझने के बाद यह और भी वास्तविक हो गया।"
वास्तविकता समझने में काफी समय लगा
शालिनी ने आगे कहा, "मुझे यह समझ में आया कि जो सीन मैंने शूट किया, वह असल जिंदगी में किसी महिला के साथ भी हो सकता है, और शायद कहीं न कहीं आज भी ऐसा हो रहा होगा। यह एक सच्चाई थी, जो बहुत ही कड़वी और दर्दनाक थी। मुझे उस सीन को असल जिंदगी से जोड़कर समझने में काफी समय लगा, क्योंकि यह केवल एक फिल्म का हिस्सा नहीं था, बल्कि एक ऐसी वास्तविकता थी जो किसी महिला के लिए बेहद कठिन हो सकती है।"
जयदीप अहलावत ने महाराज का रोल निभाया
शालिनी पांडे ने फिल्म महाराज में किशोरी नाम की लड़की का रोल अदा किया है। फिल्म में किशोरी एक ऐसे महाराज का शिकार बन जाती है, जो चरण सेवा की आड़ में कम उम्र की लड़कियों का यौन शोषण करता है। फिल्म में जयदीप अहलावत ने महाराज जदुनाथ बृजरतन यानि जेजे की भूमिका निभाई है, जिन्हें गांव वाले भगवान के रूप में पूजते थे।
आमिर खान के बेटे की डेब्यू फिल्म है महाराज
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, क्योंकि यह एक सेंसिटिव और गंभीर मुद्दे पर आधारित थी। फिल्म की कहानी में समाज के काले पहलुओं को उजागर किया गया, जो कई विवादों का कारण बनी। हालांकि, इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, जिससे यह आसानी से दर्शकों तक पहुंच पाई। फिल्म में जुनैद खान की एक्टिंग को खासा सराहा गया और उनके प्रदर्शन को आलोचकों ने बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। महाराज में जुनैद के अलावा शालिनी पांडे, जयदीप अहलावत और शरवरी ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जिनकी एक्टिंग ने फिल्म को और भी मजबूत बनाया।
शालिनी ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से किया था डेब्यू
शालिनी पांडे ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में संदीप रेड्डी वांगा की तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी से की थी, जिसमें वह विजय देवरकोंडा के साथ नजर आईं थीं। यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और काफी हिट हुई थी, जिससे शालिनी को पहचान मिली। इसके बाद, शालिनी ने 2022 में बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में शालिनी ने अहम किरदार निभाया, और उनकी एक्टिंग को भी सराहा गया। इसके अलावा, शालिनी 2020 में हिंदी फिल्म 'बमफाड़' में भी नजर आईं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हुई थी, हालांकि यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई थी।