Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2024 05:08 PM
एक्ट्रेस तापसी पन्नू यं तो अपनी निजी जिंदगी पर कम ही बात करना पसंद करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी शादी इस साल नहीं, बल्कि पहले ही हो गई थी।
मुंबई. एक्ट्रेस तापसी पन्नू यं तो अपनी निजी जिंदगी पर कम ही बात करना पसंद करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी शादी इस साल नहीं, बल्कि पहले ही हो गई थी।
मीडिया बातचीत में तापसी ने खुलासा किया कि उनकी शादी इस साल मार्च में नहीं, बल्कि बीते साल यानी 2023 में दिसंबर में ही हो गई थी और वे दोनों जल्द ही अपनी शादी की सालगिरह मनाने वाले हैं।
तापसी ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने पेपर साइन कर आधिकारिक तौर पर शादी की, फिर इस साल मार्च में उन्होंने रीति-रिवाज से शादी की।
उन्होंने आगे कहा कि लोग उनकी शादी से पूरी तरह अनजान थे। अगर वे खुद नहीं बतातीं तो इस सीक्रेट को भी कोई नहीं जान पाता। साथ ही तापसी ने कहा कि उन्हें निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद है।
तापसी पन्नू ने कहा, 'मैं निजी और प्रोफेशनल लाइफ के बीच एक लकीर खींचकर रखती हूं। मैंने कभी कुछ नहीं छिपाया। मैं मैथियास को 2013 से जानती हूं। मैंने अपनी फिल्मों पर बात की, उसका ऐलान किया। मुझे अपनी शादी और अपने पति को लेकर ऐलान करने की जरूरत महसूस नहीं हुई'।