ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड के शिखर पर रहते हुए क्यों छोड़ी थी फिल्म इंडस्ट्री? विकी गोस्वामी के साथ शादी का किया खंडन, 25 साल बाद फिर लौटीं भारत

Edited By Rahul Rana, Updated: 09 Dec, 2024 02:01 PM

why did mamta kulkarni leave the bollywood film industry

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 25 साल बाद भारत लौट आई हैं और उन्होंने बॉलीवुड में वापसी के अपने इरादे को नकारा किया है। ममता ने विकी गोस्वामी के साथ शादी की अफवाहों का खंडन करते हुए बताया कि वे पिछले चार सालों से उनसे संपर्क में नहीं हैं।

बाॅलीवुड तड़का : 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी पिछले दिनों भारत लौटीं और फिर से सुर्खियों में आ गईं। ममता का करियर उस समय बॉलीवुड के शिखर पर था, जब उन्होंने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया और विदेश चली गईं। अब 25 साल बाद ममता भारत लौट आई हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों और विवादों के बारे में खुलकर बात की है।

ममता कुलकर्णी की फिल्में और सफलता

ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड में ‘राम लखन’, ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, और ‘आंदोलन’ जैसी बड़ी हिट फिल्मों में अभिनय किया। इन फिल्मों में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल कर दिया था। लेकिन इसके बाद उनका नाम कई विवादों से जुड़ा, जिसमें सबसे बड़ा विवाद था ड्रग डीलर विकी गोस्वामी के साथ उनके रिश्ते को लेकर।

विकी गोस्वामी के साथ रिश्ते पर ममता का बयान

मीडिया में यह खबर फैली थी कि ममता और विकी गोस्वामी के बीच शादी हो गई थी और ममता जेल में भी उनसे मिलने जाती थीं, क्योंकि विकी को 1997 में ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। इस पूरे मामले में ममता का नाम भी अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से जोड़ा गया था। लेकिन ममता ने अब इस अफवाह का खंडन करते हुए बताया कि वह कभी विकी की पत्नी नहीं बनीं। ममता ने साफ किया कि उनका विकी के साथ रिश्ता जरूर था, लेकिन शादी नहीं हुई। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वे पिछले चार सालों से विकी से कोई संपर्क नहीं रखतीं और उन्हें ब्लॉक कर दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Mamta Kulkarni 🔵 (@mamtakulkarniofficial____)

ममता ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?

भारत लौटने के बाद ममता कुलकर्णी ने साफ किया कि उनका बॉलीवुड में वापसी का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि वे भारत सिर्फ कुंभ मेले में शामिल होने के लिए आई हैं, ना कि फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए। ममता ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं 25 सालों तक विदेश में थी और अब कुंभ मेला होने वाला है, इसलिए मैं यहां आई हूं। मैं फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा नहीं जाना चाहती।'

ममता ने यह भी कहा कि 2000 में जब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ा था, तब उन्हें 43 फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया। उनका कहना था कि यह उनका खुद का निर्णय था और अब वह फिल्मों में वापसी करने के बारे में नहीं सोच रही हैं।

ममता की वापसी के पीछे की वजह

ममता कुलकर्णी ने यह भी कहा कि उनकी जिंदगी अब बहुत खुशहाल है और वह किसी रियलिटी शो या फिल्म के लिए लौटने का कोई इरादा नहीं रखतीं। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी में जो भी बदलाव आए, वह उन बदलावों से संतुष्ट हैं और अब किसी प्रकार की सार्वजनिक जिंदगी नहीं जीना चाहतीं।

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!