Edited By suman prajapati, Updated: 13 Dec, 2024 01:40 PM
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आने के बाद रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सलमान...
मुंबई. ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' में नजर आने के बाद रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सलमान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की और बताया कि जब वो शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गई थीं तो कैसे एक्टर ने उनका ध्यान रखा था।
इंटरव्यू में रश्मिका ने बताया कि ये सपने के सच होने जैसा है। वो बहुत ही स्पेशल इंसान हैं और डाउन टू अर्थ हैं। जब हम शूटिंग कर रहे थे तब मैं बीमार हो गई थी। जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्होंने मुझसे पूछा मैं ठीक हूं कि नहीं और क्रू से मेरे लिए हेल्दी फूड, गर्म पानी सबकुछ लाने के लिए कहा।
रश्मिका ने आगे कहा- 'मैं सिकंदर के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। ये मेरे लिए बहुत स्पेशल फिल्म है। मैं फैंस के इसे देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।'
बता दें, रश्मिका मंदाना और सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिकंदर को मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है।