Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Dec, 2024 02:03 PM
आपको वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' की 'महर चौधरी' याद हैं। 'महर चौधरी' का रोल एक्ट्रेस त्रिनेत्र हलधर गुम्माराजू ने निभाया और सबके दिलों को जीत गईं। एक ओर जहां ये हसीना अपनी एक्टिंग के लिए सुर्खियों में आईं, तो उनकी ट्रांस वुमन बनने की कहानी ने भी लोगों...
मुंबई: आपको वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' की 'महर चौधरी' याद हैं। 'महर चौधरी' का रोल एक्ट्रेस त्रिनेत्र हलधर गुम्माराजू ने निभाया और सबके दिलों को जीत गईं। एक ओर जहां ये हसीना अपनी एक्टिंग के लिए सुर्खियों में आईं, तो उनकी ट्रांस वुमन बनने की कहानी ने भी लोगों का ध्यान खींचा। 20 साल तक त्रिनेत्र ने एक लड़के की तरह जिंदगी जी, लेकिन अब वह ट्रांस वुमन बन गई हैं। ऐसे में वह अक्सर ही अपने एक से बढ़कर एक शानदार लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में त्रिनेत्र डेन्यूब प्रॉपर्टीज फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में पहुंची। यहां उन्होंने अपने लुक्स से सबका दिल जीत लिया।
लुक की बात करें तो त्रिनेत्र रेड कार्पेट पर सिल्क की साड़ी पहनकर आईं। आइवी गोल्ड साड़ी पर खूबसूरत पैटर्न बना है। इसे ब्लैक हॉल्टर स्ट्रैप नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया। जिसकी पतली-सी स्ट्रैप उनके गले में बंधी हैं, जिन पर मैचिंग लटकन लगी हैं।
त्रिनेत्र ने अपने इस लुक को बालों में गजरा और माथे पर काली बिंदी लगाकर शानदार बनाया जिन्होंने उनके लुक में जान डाल दी। इसके साथ ही सोने के झुमके और एक हाथ में मैचिंग कंगन भी उनके अंदाज के साथ बखूबी जच रहे हैं। विंग्ड आईलाइनर लगाए हसीना ने न्यूड ब्राउनिश लिप्स के साथ अपने मेकअप को सटल रखा। इसी तरह मिडिल पार्टीशन के साथ बालों में बना बन भी परफेक्ट है।