'लापता लेडीज' के ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर होने पर पहली बार किरण राव ने दी प्रतिक्रिया, शेयर किए अपने इमोशन

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2024 04:23 PM

kiran rao reacts on  laapataa ladies  being out of the oscars 2025 race

आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी के लिए भेजा गया था, लेकिन बीते दिन जानकारी सामने आई कि यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। इस खबर ने भारतीयों को निराश कर दिया।

मुंबई. आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर अवॉर्ड 2025 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी के लिए भेजा गया था, लेकिन बीते दिन जानकारी सामने आई कि यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गई है। इस खबर ने भारतीयों को निराश कर दिया।  

'लापता लेडीज' की अकादमी अवॉर्ड्स की शॉर्टलिस्ट से बाहर होने पर आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। वहीं, अब किरण राव ने पहली बार फिल्म के अवॉर्ड से बाहर होने पर प्रतिक्रिया दी है।

PunjabKesari

 

लापता लेडीज के ऑस्कर 2025 की लिस्ट से बाहर होने के बाद फिल्म के आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिस पर निर्देशक किरण राव ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने पोस्ट को स्टोरी पर शेयर करते हुए दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी लगाई। इस पोस्ट पर सेलिब्रेटी से लेकर फैंस तक रिएक्टर करते नजर आ रहे हैं।


ऑस्कर अवॉर्ड 2025 की लिस्ट में फिल्म का नाम नहीं आने के बाद  फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया गया, जिसमें लिखा गया- 'हम अकादमी सदस्यों और एफएफआई जूरी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म के बारे में विचार किया। दुनिया की कुछ शानदार मूवीज के साथ इस प्रतिष्ठित प्रक्रिया में शामिल होना खुद ही एक सबसे बड़ा सम्मान है। सिनेमा से जुड़े पूरी दुनिया के दर्शकों को हम धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमारी फिल्म को अपना प्यार और समर्थन दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!