कंगना रनौत ने PM Modi के बॉलीवुड सेलेब्स से मिलने पर दी प्रतिक्रिया, कहा - फिल्म इंडस्ट्री को मार्गदर्शन की जरूरत

Edited By Rahul Rana, Updated: 14 Dec, 2024 11:17 AM

kangana ranaut reacted to pm modi s meeting with bollywood celebs

कंगना रनौत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को मार्गदर्शन की कमी बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी के हस्तक्षेप की सराहना की। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए पीएम मोदी का समर्थन जरूरी है।

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं। इस दौरान कंगना ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट पर जून 2024 में जीत हासिल की थी। कंगना अब फिल्मों से ज्यादा समाज और आम जनता के लिए काम कर रही हैं।

मंच पर कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बॉलीवुड सितारों से मिलने और उनसे बातचीत करने के बारे में अपनी राय दी।

कंगना का बयान

कंगना ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री को गाइडेंस की जरूरत है। यह एक सॉफ्ट पावर है, लेकिन इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं हो रहा। आज प्रधानमंत्री मोदी जी या अन्य नेताओं का इंडस्ट्री से मिलना जरूरी है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री की स्थिति ऐसी है कि यह अनाथ जैसी लगती है, क्योंकि इसको कोई दिशा नहीं मिलती। कभी भी किसी एजेंडे को पकड़ लिया जाता है, जैसे जिहादी एजेंडा या फिलिस्तीनी मुद्दा। इंडस्ट्री को यह समझ नहीं आता कि उसे कहां जाना चाहिए, क्योंकि इनके पास मार्गदर्शन नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री के लोग बहुत वल्नरेबल (कमजोर) हैं। थोड़े पैसे देकर, उन्हें किसी भी दिशा में मोड़ा जा सकता है। कई बार ये लोग गलत कामों में फंस जाते हैं, जैसे हवाला और ड्रग्स के जाल में। अगर इंडस्ट्री को सही दिशा मिले और यह सही तरीके से काम करे, तो यह बहुत कुछ हासिल कर सकती है। प्रधानमंत्री मोदी जी का इनसे मिलना और इनका मार्गदर्शन करना बहुत अच्छा कदम है।'

कंगना ने यह भी कहा, 'बॉलीवुड के लोगों को समाज के अन्य क्षेत्रों की तरह मान्यता नहीं मिलती। हम बहुत सारी फिल्में बनाते हैं, जो अच्छी कमाई करती हैं, लेकिन फिर भी हमारी इज्जत उतनी नहीं होती जितनी होनी चाहिए।'

अंत में कंगना ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने की अपील की है। उन्हें उम्मीद है कि एक दिन मोदी जी उन्हें बुलाएंगे और वे उनसे मिल सकेंगी।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!