Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2024 06:29 PM
अमिताभ बच्चन इन दिनों वह क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं। वो अपने शो में निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने शो में बताया कि उनकी बंगाली बहुत अच्छी नहीं हैं। हालांकि, उनकी पत्नी जया...
मुंबई. अमिताभ बच्चन इन दिनों वह क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को होस्ट कर रहे हैं। वो अपने शो में निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने शो में बताया कि उनकी बंगाली बहुत अच्छी नहीं हैं। हालांकि, उनकी पत्नी जया बच्चन जब भीड़ में होती हैं या उन्हें अमिताभ को कुछ पर्सनल या खास बातें बतानी होती हैं तो वह अक्सर उनसे बंगाली में बात करती हैं। बातचीत के दौरान वह जो कुछ भी कहती हैं, उसे मैं बहुत कम समझ पाता हूं क्योंकि मेरी बंगाली पर ज्यादा पकड़ नहीं है।
अमिताभ ने जया बच्चन के साथ एक मजेदार घटना को याद करते हुए बताया कि जब कोई मेहमान आता है या हम भीड़ में होते हैं तो जया अक्सर बंगाली में बात करती हैं और मैं ऐसा दिखाता हूं कि सब समझ रहा हूं।
अमिताभ ने कहा, हालांकि, मुझे कुछ समझ नहीं आता। गोवा में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे उनका फोन आया। आम तौर पर हम मैसेज के माध्यम से बात करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फोन किया और मैं घबरा गया। जब मेरी पत्नी फोन करती है तो मैं आमतौर पर परेशान हो जाता हूं कि फोन क्यों आया।
महानायक ने कहा, जब उनका फोन आया तो मैंने झिझकते हुए फोन उठाया और वह उधर से बंगाली में बोलने लगीं। मुझे एक शब्द भी समझ में नहीं आया। मैं बस ‘हां हां’ कहता रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद, मैंने उनसे कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या कह रही हैं। कभी-कभी, मुझे इस तरह की चीजें करनी पड़ती हैं।