Bollywood Top News: रातोंरात 'अनुपमा' से कटा अलीशा परवीन का पत्ता...दिलजीत दोसांझ के लिए बदले कंगना रनौत के बोल

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Dec, 2024 06:21 PM

alisha exit f anupamma to kangana supports diljit dosanjh bollywood top news

मुंबई:  मनोरंजन जगत का आज का दिन भी कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ टीवी रियालिटी शो 'अनुपमा' की एक और लीड कैरेक्टर ने शो को अलविदा कह दिया है। ये और कोई नहीं बल्कि अलीशा परवीन हैं। वहीं दूसरी तरफ कभी दिलजीत दोसांझ संग लड़ने वाली एक्ट्रेस कंगना...

'100 करोड़ क्यों न मिलें पर मैं सास का रोल नहीं करूंगी' अमीषा पटेल की 'गदर 2' डायरेक्टर को दो टूक

 

 अमीषा पटेल ने पिछले साल अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' से वापसी की थी। फिल्म में सनी देओल के किरदार तारा सिंह के साथ उन्होंने सकीना की भूमिका फिर से दोहराई। इस सीक्वल में उनके ऑन-स्क्रीन बच्चे उत्कर्ष शर्मा बड़े हो जाते हैं और उनकी भी एक लव स्टोरी दिखती है हालांकि, अमीषा स्क्रीन पर सास का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थी।

 

'टेंशन दूर करनी होगी...' मोहसिन अख्तर मीर संग तलाक की खबरों के बीच उर्मिला मातोंडकर का पोस्ट

  बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर इन दिनों फिल्मों से दूर हैं हालांकि वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उर्मिला योगा मुद्रा में बैठी हुई हैं। एक्ट्रेस ने कहा है कि ये दिसंबर है इसलिए टेंशन को दूर करनी होगी। 

 

रातोंरात 'अनुपमा' से कटा अलीशा परवीन का पत्ता, बोलीं- 'मुझे खबर तक नहीं'

  टीवी रियालिटी शो 'अनुपमा' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। शो के किरदार आए दिन इससे अपना नाता तोड़ रहे हैं। बीते दिनों ही शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' को गुडबाय कहा था। वहीं अब एक और लीड कैरेक्टर ने शो को अलविदा कह दिया है। ये और कोई नहीं बल्कि अलीशा परवीन हैं। जी हां, अलीशा परवीन फिलहाल शो 'अनुपमा' में अनुपमा (रूपाली गांगुली) की गोद ली हुई बेटी राही का किरदार निभा रही हैं, या ये कह लें निभा रही थीं क्योंकि अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं।  

'सलमान अभी भी उनमें नहीं आते मैं उसके बारे में बात करूं' भाईजान संग अनबन पर बोले अभिजीत भट्टाचार्य

बी-टाउन इंडस्ट्री में सलमान खान और शाहरुख खान की दीवानगी तो जग जाहिर है। भारत में ही नहीं विदेशों में भी खान्स का सिक्का चलता है। मगरसिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय है जिसने सबको हौरान कर दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में दोनों खानों के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की और कहा कि सलमान खान अभी भी उस दायरे मे नहीं आते कि वह उनके बारे में बात भी करें।

दिलजीत दोसांझ के लिए बदले कंगना रनौत के बोल,शराब वाले गानों पर कहा- 'कितनी चीजें अवैध हैं तो क्या वो नहीं होती'

बाॅलीवुड की धाकड़ गर्ल  और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। कंगना और सिंगर दोसांझ के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। दोनों  कई मौकों पर एक-दूसरे से भ‍िड़ चुके हैं। लेकिन मजेदार बात ये है कि पंजाबी सिंगर के लिए कंगना के बोल बदल गए हैं।एक्‍ट्रेस ने अब दिलजीत का सपोर्ट किया है। दरअसल, पंजाबी सिंगर इन दिनों अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर हैं। बीते दिन उनके आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, पंजाब, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र में कॉन्‍सर्ट के दौरान शराब या ड्रग्‍स से जुड़े गानों पर बैन लगाया गया। 

शाहरुख खान के थप्पड़ मारने से घायल हुए हनी सिंह! रैपर बोले-कॉफी मग अपने सिर पर दे मारा..

 रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह इस वक्त अपनी डॉक्यूमेंट्री Yo Yo Honey Singh: Famous  को लेकर चर्चा में हैं। हनी सिंह की ये डाॅक्यूमेंट्री ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस डाॅक्यूमेंट्री में हनी सिंग ने पनी निजी जिंदगी से लेकर करियर, बाइपोलर डिसऑर्डर और शाहरुख खान संग विवाद के बारे में बताया है।  अब तक यही कहा जाता रहा है कि यूएस टूर के दौरान शाहरुख ने हनी सिंह का सिर फोड़ दिया, जिसके कारण उन्हें टांके आए थे पर असल में क्या हुआ थाअब हनी सिंह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में बताया।

 

पति जहीर इकबाल संग फिर हनीमून पर निकली सोनाक्षी सिन्हा

   बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल एक्टर जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही ये लव बर्ड क-दूजे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। आए दिन ही सोनाक्षी की पति जहीर के साथ वेकेशन एंजाॅय करते की तस्वीरें सामने आते रहती हैं। वहीं अब कपल एक बार फिर हनीमून पर निकल गया है जिसकी तस्वीरें सोनाक्षी ने इंस्टा पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनाक्षी और जहीर समुद्र के बीच एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं।  

 

 'कुंडली भाग्य' की शर्लिन यानि एक्ट्रेस रुही चतुर्वेदी इस समय अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं।  शादी 5 साल बाद रुही की पति शिवेंद्र ओम साईनियोल संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में रुही ने पति संग प्यारा सा फोटोशूट करवाया जो इस समय चर्चा में है। सामने आई तस्वीरों ने रुही व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा, पैंट और लूज कोट में स्टाइलिश लग रही हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!