Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Dec, 2024 10:21 AM
टीवी रियालिटी शो 'अनुपमा' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। शो के किरदार आए दिन इससे अपना नाता तोड़ रहे हैं। बीते दिनों ही शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' को गुडबाय कहा था। वहीं अब एक और लीड कैरेक्टर ने शो को अलविदा कह...
मुंबई: टीवी रियालिटी शो 'अनुपमा' इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। शो के किरदार आए दिन इससे अपना नाता तोड़ रहे हैं। बीते दिनों ही शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे गौरव खन्ना ने 'अनुपमा' को गुडबाय कहा था। वहीं अब एक और लीड कैरेक्टर ने शो को अलविदा कह दिया है। ये और कोई नहीं बल्कि अलीशा परवीन हैं। जी हां, अलीशा परवीन फिलहाल शो 'अनुपमा' में अनुपमा (रूपाली गांगुली) की गोद ली हुई बेटी राही का किरदार निभा रही हैं, या ये कह लें निभा रही थीं क्योंकि अब वो शो का हिस्सा नहीं हैं।
एक्ट्रेस ने दो महीने पहले ही शो में एंट्री की थी जब इसमें एक जेनरेशन लीप आया था। उन्होंने खुद इस खबर की पुष्टि की है। अलीशा ने कहा- 'यह चौंकाने वाला और निराशाजनक है। मुझे यकीन नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ और मुझे क्यों बदला जा रहा है। अनुपमा के सेट पर आज मेरा आखिरी दिन था। यह एक शानदार मौका था और हर कोई शिवम खजुरिया के साथ मेरी केमिस्ट्री को पसंद करता है लेकिन मुझे कोई अंदाज़ा नहीं है कि मुझे अचानक क्यों बदल दिया गया।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मेरी कल एक मीटिंग हुई थी और मुझे इस फैसले के बारे में बताया गया। मैं पूरी तरह से अनजान हूं लेकिन ऐसा कभी-कभी होता है। मैं अब अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देती रहूंगी।'
अनुपमा का फिलहाल का ट्रैक इस बात पर बेस्ड है कि कैसे प्रेम (शिवम खजूरिया) राही के लिए अपने प्यार का इज़हार करता है लेकिन वह उसके लिए फीलिंग्स होने से इंकार करती है। प्रेम निराश हो जाता है और वह अनुपमा के किचन में शेफ की नौकरी से इस्तीफा देकर पूरे परिवार को छोड़ देता है। दूसरी ओर राही को प्रेम की याद आने लगती है और अंत में उसे एहसास होता है कि वह प्रेम से प्यार करती है।