Edited By Mehak, Updated: 12 Apr, 2025 11:26 AM

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना, जिन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कबूल है' जैसे हिट सीरियल्स से घर-घर में अपनी पहचान बनाई, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की एक बेहद डरावनी घटना को याद किया। चाहत खन्ना ने एक...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना, जिन्होंने 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'कबूल है' जैसे हिट सीरियल्स से घर-घर में अपनी पहचान बनाई, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई छेड़छाड़ की एक बेहद डरावनी घटना को याद किया।
कार में बहनों के साथ थीं, बाइक सवारों ने की थी छेड़छाड़
चाहत खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह घटना करीब 10-11 साल पहले की है, जब वह अपनी दो बहनों के साथ कार में थीं। उन्होंने कहा, 'हम कार में जा रहे थे और देखा कि दो बाइक सवार हमारे पीछे लग गए। वे लगातार पीछा कर रहे थे और हमारी ओर देखकर अश्लील कमेंट्स कर रहे थे। कार की खिड़कियां खुली थीं, तो साफ-साफ उनकी बातें सुनाई दे रही थीं।'
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'वो लड़के बार-बार रास्ता काट रहे थे। फिर मुझे गुस्सा आ गया। मैंने कार उनकी बाइक के आगे रोक दी और बाहर निकल कर उन्हें मारना शुरू कर दिया। उन्होंने भी मुझे मारा, लेकिन वहां कोई मदद के लिए नहीं आया।' चाहत ने बताया कि यह लड़ाई किसी WWE फाइट जैसी हो गई थी। उन्होंने कहा, 'मैंने दोनों को बहुत मारा, एक का तो मैंने दांत तोड़ दिया था मुक्का मारकर।'

बचपन में भी हुई थी छेड़छाड़
इस इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने अपने बचपन से जुड़ी एक और चौंकाने वाली घटना का भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह छोटी थीं, तब उनकी सोसाइटी में एक बुजुर्ग अंकल रहते थे, जिन्हें सभी एक दयालु और प्यारे इंसान के तौर पर जानते थे। वो अंकल अक्सर उन्हें गोद में बिठाते और चॉकलेट देते थे।
चाहत ने कहा, 'उस समय तो मुझे कुछ समझ नहीं आया, लेकिन कुछ साल पहले जब मैं अपनी बचपन की एक दोस्त से मिली, उसने बताया कि उसने उसी अंकल के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ भी वही सब हुआ था।' उन्होंने बताया कि उनकी दोस्त थोड़ी बड़ी थी, इसलिए उसे उस वक्त सब समझ में आ गया था, लेकिन चाहत तब बहुत छोटी थीं, इसलिए वह कुछ समझ नहीं पाईं।

चाहत खन्ना का टीवी और फिल्मी करियर
चाहत खन्ना ने 'हीरो - भक्ति ही शक्ति है' से छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन', 'काजल', 'कुबूल है' जैसे कई पॉपुलर शोज़ में काम किया। उन्हें असली पहचान 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियल में आयशा शर्मा कपूर के किरदार से मिली। टीवी के अलावा चाहत खन्ना ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने 'थैंक यू', '7½ फेरे: मोर दैन ए वेडिंग', 'प्रस्थानम' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। साल 2023 में वह फिल्म 'यात्री' में भी नजर आईं।

यह खुलासे बताते हैं कि ग्लैमर की दुनिया के पीछे भी कई दर्दनाक कहानियां छिपी होती हैं, जिन्हें लोग शायद ही कभी जान पाते हैं। चाहत खन्ना की यह बेबाकी उन सभी महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अपने साथ हुए गलत व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाना चाहती हैं।