'सलमान अभी भी उनमें नहीं आते मैं उसके बारे में बात करूं' भाईजान संग अनबन पर बोले अभिजीत भट्टाचार्य

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Dec, 2024 10:38 AM

abhijeet bhattacharya says salman khan abhi unme nhi aata ke mai charcha karu

बी-टाउन इंडस्ट्री में सलमान खान और शाहरुख खान की दीवानगी तो जग जाहिर है। भारत में ही नहीं विदेशों में भी खान्स का सिक्का चलता है। मगरसिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय है जिसने सबको हौरान कर दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में दोनों खानों के साथ...

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में सलमान खान और शाहरुख खान की दीवानगी तो जग जाहिर है। भारत में ही नहीं विदेशों में भी खान्स का सिक्का चलता है। मगरसिंगर अभिजीत भट्टाचार्य की एक अलग ही राय है जिसने सबको हौरान कर दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में दोनों खानों के साथ अपने संबंधों के बारे में बात की और कहा कि सलमान खान अभी भी उस दायरे मे नहीं आते कि वह उनके बारे में बात भी करें।

PunjabKesari

अभिजीत भट्टाचार्य हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे स्टार्स के साथ अपने झगड़े के बारे में बात की। विभिन्न भाषाओं में लगभग 1000 फिल्मों में गाने गा चुके सिंगर ने कहा-'सलमान अभी भी उनमें नहीं आते के मैं उनके बारे में चर्चा करूं।' उन्होंने होस्ट से टॉपिक बदलने और 'टाइगर 3' स्टार के बारे में उनसे सवाल न करने का अनुरोध किया।

PunjabKesari

इसके अलावा अभिजीत ने कहा कि शाहरुख खान एक अलग ही क्लास के इंसान हैं और उनके रिश्ते में आई खटास किसी गलतफहमी की वजह से नहीं बल्कि प्रोफेशनल रिश्ते की वजह से है। 'बाकी इनके बारे में भी आप मुझसे बात मत करो।' 

PunjabKesari

अभिजीत ने शाहरुख खान के साथ पैचअप करने पर कहा- 'क्यों नहीं करेंगे पैचअप? हम दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं, जैसे एक पति-पत्नी होते हैं, वैसे हैं हम। मतलब पति-पत्नी में झगड़ा तो होता ही है न? पैचअप तो एक को करना पड़ेगा न। मैंने कहा था कि अगर वो कभी मिलेगा तो मैं डांट दूंगा कि मैं तुम्हारे या तुम मेरे लिए नहीं गा रहे। एक अच्छी चीज बन रही है और कुछ नहीं।'

सिंगर ने इसके पहले शाहरुख खान के साथ काम करने से मना करते हुए कहा था कि वह उनके लिए गाना नहीं गाएंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!