'जब प्रियंका चोपड़ा बोल्ड और एडल्ट सीन कर सकती है तो मैं क्यों नहीं', हाउस अरेस्ट विवाद पर बोलीं ये एक्ट्रेस

Edited By Mehak, Updated: 02 May, 2025 06:56 PM

this actress spoke on the house arrest controversy

एक्टर एजाज खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वो अपने नए शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। यह शो हाल ही में उल्लू ऐप पर रिलीज़ हुआ है और इसके कुछ एपिसोड सामने आते ही इस पर आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर जमकर बवाल मच...

बाॅलीवुड तड़का : एक्टर एजाज खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वो अपने नए शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। यह शो हाल ही में उल्लू ऐप पर रिलीज़ हुआ है और इसके कुछ एपिसोड सामने आते ही इस पर आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर जमकर बवाल मच गया।

क्या है 'हाउस अरेस्ट' शो की कहानी?

'हाउस अरेस्ट' एक ऐसा रियलिटी शो है, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स को एक घर में बंद कर दिया गया है। ये सभी बाहरी दुनिया से कटे हुए हैं और शो के दौरान अलग-अलग टास्क करते नजर आते हैं। कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा गया है और शो में बोल्ड सीन और आपत्तिजनक कंटेंट की भरमार है। इसी वजह से अब इस शो को लेकर बैन की मांग भी उठने लगी है।

PunjabKesari

गहना वशिष्ठ ने किया रिएक्ट, बोलीं- मुझे निशाना बनाया जा रहा है

इस शो में एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ भी नजर आ रही हैं। शो में अश्लील कंटेंट और कपड़े उतारने वाले टास्क को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। अब गहना वशिष्ठ ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और खुद को टारगेट किया जाना बताया है। गहना ने कहा- 'जो मैंने किया है, वही चीज़ें बड़ी एक्ट्रेसेस भी कर चुकी हैं। मंदाकिनी ने 'राम तेरी गंगा मैली' में टॉपलेस सीन किया था, राधिका आप्टे ने भी ऐसे सीन किए हैं। जब वो ऐसा कर सकती हैं तो हमें क्यों रोका जा रहा है?'

प्रियंका चोपड़ा का भी नाम लिया

गहना वशिष्ठ ने आगे प्रियंका चोपड़ा का उदाहरण देते हुए कहा, 'प्रियंका ने भी कई फिल्मों में बोल्ड और एडल्ट सीन दिए हैं। जब हॉलीवुड में उनके साथ ऐसे सीन होते हैं तो वो वल्गर नहीं कहलाते। लेकिन जब कोई भारतीय महिला ऐसा करती है, तो उसे मुद्दा बना दिया जाता है। यह दोहरा मापदंड क्यों?'

ऑनलाइन एडल्ट कंटेंट पर भी उठाए सवाल

गहना ने यह भी कहा कि लोग खुद ऑनलाइन एडल्ट वीडियोज देखते हैं, लेकिन जब कोई महिला कलाकार स्क्रीन पर बोल्ड सीन करती है, तो तुरंत उसे वल्गर करार दे दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सोच अब बदलनी चाहिए और कलाकारों को टारगेट करना बंद किया जाना चाहिए।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!