Edited By suman prajapati, Updated: 01 May, 2025 12:47 PM

मराठी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से बॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल करने वाली छाया कदम विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक इंटरव्यू में संरक्षित वन्यजीवों का मांस खाने का दावा किया, जिसके बाद...
मुंबई. मराठी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से बॉलीवुड में लोकप्रियता हासिल करने वाली छाया कदम विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक इंटरव्यू में संरक्षित वन्यजीवों का मांस खाने का दावा किया, जिसके बाद वन विभाग ने उनके खिलाफ जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
मामला तब सामने आया जब मुंबई स्थित एक गैर-सरकारी संगठन ‘प्लांट एंड एनिमल वेलफेयर सोसाइटी’ (PAWS) ने छाया कदम के एक पुराने रेडियो इंटरव्यू को लेकर ठाणे के मुख्य वन संरक्षक और प्रभागीय वन अधिकारी को शिकायत भेजी। इस शिकायत में कहा गया कि एक्ट्रेस ने खुद स्वीकार किया कि उन्होंने जंगली जानवरों जैसे माउस डियर (हिरण), खरगोश, जंगली सूअर, मॉनिटर लिजार्ड और साही का मांस चखा है।
वन विभाग ने की पुष्टि, जांच टीम गठित
वन विभाग के अधिकारी राकेश भोईर ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छाया कदम से फोन पर संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल पेशेवर कारणों से शहर से बाहर हैं और चार दिन में लौटने की बात कही है। साथ ही यह भी कहा कि वह कानूनी सलाह लेने के बाद जांच में सहयोग करेंगी।
विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया है, जो यह पता लगाएगी कि यह शिकार कहां और कैसे हुआ और इस गतिविधि में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान कर सके। अधिकारियों के अनुसार, यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एनजीओ का रुख
PAWS का कहना है कि छाया कदम द्वारा सार्वजनिक रूप से इस तरह के बयान देना न केवल अवैध है, बल्कि यह समाज में गलत संदेश भी देता है। संस्था ने यह भी कहा कि इस तरह के कृत्य जैविक विविधता अधिनियम, 2002 के तहत भी अपराध की श्रेणी में आते हैं।