Edited By suman prajapati, Updated: 21 Apr, 2025 04:48 PM

बॉलीवुड में ‘खिलाड़ी’ के नाम से मशहूर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा...
मुंबई. बॉलीवुड में ‘खिलाड़ी’ के नाम से मशहूर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसमें अक्षय दूल्हा-दुल्हन के बीच बैठकर अपनी फिल्म ‘स्पेशल 26’ का रोमांटिक गाना ‘मुझ में तू’ गाते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर के गाने पर कपल एक दूसरे के प्यार में खो जाता है। कपल हाथों में हाथ डाले हुए अक्षय की परफॉर्मेंस को एंजॉय कर रहा है।
सिंगिंग के दौरान अक्षय की सादगी और दिल से गाने की कोशिश ने हर किसी का दिल जीत लिया।
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कोई अक्षय को "बॉलीवुड का ऑल-राउंडर" बता रहा है, तो किसी ने उन्हें "दिलों का खिलाड़ी" कह डाला।
वर्कफ्रंट पर छा गए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ 18 अप्रैल को पर्दे पर रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म में एक्टर के साथ अनन्या पांडे वकील के रोल में नजर आई हैं।