Edited By suman prajapati, Updated: 22 Dec, 2024 03:43 PM
महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16’ को होस्ट कर रहे हैं और वो अपने शो में आए दिन कोई न कोई दिलचस्प खुलासा करते रहे हैं। अब हाल ही में बिग बी ने बताया कि वह सिर्फ क्लास ही नहीं, बल्कि स्कूल भी बंक किया करते थे।
मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16’ को होस्ट कर रहे हैं और वो अपने शो में आए दिन कोई न कोई दिलचस्प खुलासा करते रहे हैं। अब हाल ही में बिग बी ने बताया कि वह सिर्फ क्लास ही नहीं, बल्कि स्कूल भी बंक किया करते थे।
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर का फैशन सेंस हमेशा से सबसे हटकर होता है, जिसे लेकर वो अक्सर सुर्खियां भी बटोरते नजर आते हैं। अब हाल ही में फिर करण अपने नए लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाया हुए है। दरअसल, फिल्ममेकर ने हाथ में ग्रीन कलर का लेडीज बैग थामकर पोज दिए, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनकी इन तस्वीरों पर यूजर्स के ताबड़तोड़ कमेंट सामने आ रहे हैं।
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक कलर का ब्लेजर और पैंट पहनकर अपनीशेयर की हैं। इस ऑल-ब्लैक लुक में उन्होंने ब्लैक चश्मा और गले में मोटी चेन पहनकर अपने अंदाज को और भी शानदार बनाया है। हालांकि, सभी का ध्यान करण के कंधे पर कैरी किए ग्रीन कलर के लेडीज बैग पर गया। इस बैग के साथ करण ने जमकर पोज दे रहे हैं।
तस्वीरें शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, "एक आदमी ग्रेस के साथ केली भी ले जा सकता है। फैशन का कोई जेंडर नहीं होता।" करण के इस बयान ने उनके फैशन को लेकर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है।
करण जौहर के इस लुक और उनके कैप्शन को जहां कुछ यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं, कई लोग उनकी खिल्ली भी उड़ाते नजर आ रहे हैं