Edited By suman prajapati, Updated: 11 Dec, 2024 12:52 PM
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती मनाई जा रही है। उनके इस खास मौके पर राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है। ऐसे में बीत मंगलवार पूरी कपूर फैमिली पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने दिल्ली पहुंची। वहीं, अब इस खास...
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती मनाई जा रही है। उनके इस खास मौके पर राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है। ऐसे में बीत मंगलवार पूरी कपूर फैमिली पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने दिल्ली पहुंची। वहीं, अब इस खास मुलाकात की तस्वीरें एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
10 दिसंबर को रणबीर कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स ने राज कपूर फिल्म महोत्सव का निमंत्रण देने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई।
करीना ने अपने बेटों, तैमूर और जेह के लिए एक नोट पर पीएम से ऑटोग्राफ भी लिया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “हम अपने दादा, महान राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलकर और उन्हें आमंत्रित करके बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे लिखा- इस खास दोपहर के लिए श्री मोदी जी का धन्यवाद। इस मील के पत्थर को मनाने में आपकी गर्मजोशी, ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है। जैसा कि हम दादाजी की कलात्मकता, दृष्टि और भारतीय सिनेमा में योगदान के 100 शानदार वर्षों का जश्न मनाते हैं, हम उनकी विरासत के कालातीत प्रभाव का सम्मान करते हैं, जो हमें और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
बेबो ने आखिरी में लिखा- ''हमें उनकी प्रतिष्ठित फिल्मों को प्रदर्शित करने और ‘राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल’ के साथ भारतीय सिनेमा पर उनके प्रभाव को याद करने पर गर्व है। 13-15 दिसंबर, 2024 | 10 फिल्में | 40 शहर | 135 सिनेमाघर। #100YearsOfRajKapoor'' फैंस करीना द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें, भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती पर राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा, जो 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा। यह महोत्सव 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में आयोजित होगा। इस दौरान उनकी खास 10 फिल्म कम कीमत पर दिखाई जाएंगी, जिसमें ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘संगम’ (1964), और ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) जैसी मूवीज शामिल हैं।