Edited By suman prajapati, Updated: 10 Dec, 2024 04:42 PM
बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हिमाचल में हुई ताजा बर्फबारी के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें...
मुंबई. बॉलीवुड में डिंपल गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हिमाचल में हुई ताजा बर्फबारी के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की और साथ ही 3 साल पहले लगाए पौधे की फोटो पर खुशी भी जाहिर की।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर प्रीति जिंटा ने बताया कि उन्होंने करीब तीन साल पहले अपने होमटाउन में देवदार के पौधे रोपे थे। अब वे बढ़ने लगे हैं। यह देखकर उनकी खुशी सातवें आसमान पर है। प्रीति जिंटा ने पौधारोपण के समय की तस्वीर और अब बढ़े हुए पौधे की तस्वीर दोनों शेयरकी हैं।
पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है,'मैंने यह हिमालयन देवदार का पौधा करीब तीन साल पहले लगाया था। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बीच इसे बढ़ता और फलते-फूलते देखकर बहुत खुशी हुई, क्योंकि यहां की सर्दी और भी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे पल जीवन को सही मायने देते हैं और प्रकृति को कुछ वापस देने का महत्व भी बताते हैं।
काम की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही साल 2025 में लाहौर 1947 फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है और इसमें सनी देओल लीड रोल में हैं।