Edited By suman prajapati, Updated: 25 Dec, 2024 03:16 PM
कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले कियारा फिल्म को लेकर कुछ न कुछ अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने इसके गाने ‘धोप’ का रिहर्सल...
मुंबई. कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले कियारा फिल्म को लेकर कुछ न कुछ अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने इसके गाने ‘धोप’ का रिहर्सल वीडियो शेयर किया, जिसमें रेप के आरोपी कोरियोग्राफर मास्टर जानी का भी जिक्र था। बस फिर क्या, यह देख यूजर्स बुरी तरह भड़क गए और एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे। इसके बाद कियारा को अपना कैप्शन बदलना पड़ा।
दरअसल, कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था-‘मुझे याद है जब मैंने मास्टर जानी की कोरियोग्राफी देखी थी, तो मुझे लगा था कि हम इसे कैसे करेंगे, लेकिन यही हमारे काम की खास बात है कि हम हमेशा कुछ नया सीखते रहते हैं।’
एक्ट्रेस का ये कैप्शन पढ़कर लोग भड़क गए। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बॉलीवुड एक्टर्स को किसी भी चीज से फर्क नहीं पड़ता।', दूसरे ने कहा, 'कियारा ने ये क्यों लिखा है, जब जानी मास्टर को जमानत मिलने के बाद हुए हंगामे और उनके राष्ट्रीय पुरस्कार के वापस लिए जाने की खबरें आई थीं?', तीसरे ने लिखा, 'महिला होते हुए आपने अपनी पोस्ट में जानी मास्टर का नाम क्यों लिया? क्या आपको उनकी हाल की खबरों के बारे में नहीं पता?’।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद कियारा ने अपना कैप्शन बदल लिया और जानी मास्टर का नाम हटाकर फिर उन्होंने निर्देशक और को-एक्टर की तारीफ की।
बता दें, फिल्म गेम चेंजर में कियारा आडवाणी साउथ स्टार राम के साथ नजर आएंगी। दोनों स्टार्स के अलावा इस फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत और समुथिरकानी जैसे स्टार्स भी हैं। फिल्म में राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे।