Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2024 03:06 PM
पाकिस्तान के कई कलाकार बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं और अक्सर वो किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में भी आ जाते हैं। अब हाल ही में जब एक पाकिस्तानी एक्टर खखान शाहनवाज को एंकर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर संग काम करने को लेकर पूछा तो उन्होंने...
मुंबई. पाकिस्तान के कई कलाकार बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं और अक्सर वो किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में भी आ जाते हैं। अब हाल ही में जब एक पाकिस्तानी एक्टर खखान शाहनवाज को एंकर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर संग काम करने को लेकर पूछा तो उन्होंने उनकी उम्र का मजाक उड़ाया। करीना की उम्र को लेकर मजाक करना शाहनवाज को भारी पड़ गया और फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करने लग गए।
दरअसल, 27 वर्षीय पाकिस्तानी एक्टर और कंटेंट क्रिएटर खखान शाहनवाज हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह करीना कपूर के साथ काम करना चाहते हैं। इस सवाल के जवाब में शाहनवाज ने कहा, "मैं उनके बेटे का किरदार निभा सकता हूं। करीना जी बहुत बड़ी हैं। बेटा बन सकता हूं मैं उनका" जैसे हीह ये वीडियो वायरल हुआ तो करीना के फैंस नाराज हो गए और उन्हें कमेंट कर खरी-खोटी सुनाने लगे।
किसी ने कहा वो तुम्हें अपना ड्राइवर भी नहीं रखेंगी, तो किसी ने कहा-तुम करीना के नौकर बन सकते हो। ऐसे ही कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और करीना से माफी मांगने की सलाह दी।
कौन हैं खखान शाहनवाज?
शाहनवाज एक पाकिस्तानी अभिनेता, मॉडल और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्होंने 2022 में पाकिस्तानी शो ‘बेपनाह’ से अभिनय की शुरुआत की और वर्तमान में वह शो ‘यूंही’ में डेनियल का किरदार निभा रहे हैं। शाहनवाज को माहिरा खान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘बरहवां खिलाड़ी’ से पहचान मिली थी। शाहनवाज सोशल मीडिया पर अपने मजेदार वीडियोज के लिए भी मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।