Edited By Rahul Rana, Updated: 17 Dec, 2024 04:41 PM
शर्मिला टैगोर ने नए दौर के एक्टर्स के बढ़ते शाही लाइफस्टाइल और फीस पर तंज कसा, और कहा कि वे असल मायने से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन चीजों के चलते एक्टिंग की असली कला को समझने में मुश्किल हो रही है।
बाॅलीवुड तड़का : शर्मिला टैगोर, जो 70 और 80 के दशक की एक मशहूर एक्ट्रेस रही हैं, ने हाल ही में नए दौर के एक्टर्स पर अपनी राय दी। उन्होंने बताया कि आजकल के एक्टर्स का लाइफस्टाइल और फीस बढ़ने के साथ-साथ वे असल मायने से दूर होते जा रहे हैं, जो एक कलाकार के लिए जरूरी होता है।
युवा एक्टर्स के बढ़ते शौक पर टिप्पणी
बातचीत में शर्मिला टैगोर ने कहा कि आजकल के एक्टर्स की फीस बहुत बढ़ चुकी है और कई तो अपने साथ कुक और मसाज करने वाले लोग भी ले जाते हैं। वह कहती हैं, 'मुझे यह देखकर चिंता होती है कि अब एक्टर्स अपनी वैनिटी वैन के साइज को लेकर भी एक-दूसरे से मुकाबला करते हैं। हमारी वैनिटी वैन केवल कपड़े बदलने और थोड़ी प्राइवेसी के लिए होती थी, लेकिन आजकल की वैनिटी वैन में मीटिंग रूम, सोने के लिए अलग कमरे और कई अन्य सुविधाएं होती हैं।'
असली मायने से दूर हो रहे हैं एक्टर्स
शर्मिला का मानना है कि इन सभी शाही चीजों ने एक्टर्स को असल मायनों से दूर कर दिया है, जिनका सबसे बड़ा हिस्सा एक्टिंग है। उन्होंने कहा, 'मैं समझती हूं कि पैसे कमाना जरूरी है, लेकिन अगर आप सिर्फ इन चीजों के पीछे भागते रहेंगे तो आप यह नहीं समझ पाएंगे कि दर्शकों को क्या पसंद आएगा और क्या नहीं।'
शर्मिला टैगोर का शानदार करियर
शर्मिला टैगोर ने अपने करियर की शुरुआत 1964 में फिल्म कश्मीर की कली से की थी। इसके बाद उन्होंने अराधना, अमर प्रेम, और कश्मीर की कली जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों इंतजार करते थे। इसके अलावा, वह एक स्टाइल आइकन भी थीं और नई जनरेशन के लिए प्रेरणा बनीं।
प्रेरणादायक जीवन और आखिरी फिल्म
शर्मिला ने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की और उनके साथ एक खुशहाल जीवन बिताया। एक्ट्रेस ने आखिरी बार 2023 में फिल्म गुलमोहर में मनोज बाजपेयी के साथ अभिनय किया था। उनका करियर और उनके योगदान को आज भी सराहा जाता है।