सोहम शाह ने बताया क्यों 'तुम्बाड' के लिए भरी थी फिल्म मेकर ने कान्स की उड़ान!

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 04 Dec, 2024 12:02 PM

soham shah told why the film maker had flown to cannes for tumbbad

सोहम शाह, जो एक्टर, एंटरप्रेन्योर और सोहम शाह फिल्म्स के फाउंडर हैं, ने तुम्बाड में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोहम शाह, जो एक्टर, एंटरप्रेन्योर और सोहम शाह फिल्म्स के फाउंडर हैं, ने तुम्बाड में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म की कहानी और उनका अभिनय काफी प्रभावशाली था। हाल ही में फिल्म की दोबारा रिलीज ने इसे फिर से चर्चा में ला दिया, और इसकी अनोखी कहानी और शानदार विजुअल्स को खूब सराहा गया। एक इंटरव्यू में सोहम ने तुम्बाड से जुड़े कई अनसुने किस्से बताए और फिल्म बनाने की प्रक्रिया के बारे में नए नजरिए से बात की।

तुम्बाड को पर्दे पर लाने की अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए सोहम शाह ने बताया, "मेरे दिमाग में तुम्बाड की जो तस्वीर थी, वो इतनी साफ थी कि मुझे पता था अगर मैंने इसे छोड़ दिया, तो शायद ऐसा प्रोजेक्ट मुझे दोबारा कभी नहीं मिलेगा।" सोहम ने ये भी बताया कि फिल्म बनाते समय सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक सही VFX टीम ढूंढना था। उन्होंने कहा, "हम एक स्वीडिश कंपनी के साथ काम कर रहे थे, लेकिन देरी की वजह से उन्होंने हमारी विश्वसनीयता पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।"

उनका भरोसा जीतने के लिए, सोहम शाह अपनी टीम के साथ कान्स गए ताकि VFX कंपनी को अपने विज़न पर यकीन दिला सकें। उनकी मेहनत रंग लाई, जो फिल्म के शानदार विज़ुअल्स में साफ दिखाई देती है और जिसने फिल्म के इमर्शन को और भी गहरा बना दिया। सोहम ने ये भी बताया कि उन्होंने फिल्म को जल्दी खत्म करने की जल्दबाजी नहीं की। उन्होंने कहा, "हमने कोई शॉर्टकट नहीं लिया। जहां जरूरी लगा, वहां रीशूट किया, वक्त लिया और यह ध्यान रखा कि फाइनल प्रोडक्ट परफेक्ट हो।"

तुम्बाड का निर्देशन राही अनिल बर्वे ने किया था, और इसे सोहम शाह, आनंद एल. राय, मुकेश शाह और अमिता शाह ने प्रोड्यूस किया था। कहानी तुम्बाड नाम के गांव की है, जहां एक प्राचीन और भयानक राक्षस एक खंडहर हो चुके किले में छुपे अनमोल खजाने की रक्षा करता है।

सोहम शाह की आने वाली बड़ी फिल्मों में तुम्बाड 2 शामिल है, जो इस पसंदीदा कहानी को आगे बढ़ाएगी, और क्रेजी, जो सोहम शाह फिल्म्स के बैनर तले बनी है और 7 मार्च 2025 को रिलीज़ होगी। क्रेजी के मोशन पोस्टर ने पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है, और इस तरह से फैंस सोहम की अगली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!