Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2024 03:34 PM
90 के दशक के जाने माने एक्टर फरदीन खान ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, काफी समय तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद एक्टर ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी और फैमिली संग लंदन शिफ्ट हो गए। हालांकि, अब फरदीन खान वापस लौट आए हैं और वह...
मुंबई. 90 के दशक के जाने माने एक्टर फरदीन खान ने हिंदी सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, काफी समय तक इंडस्ट्री में काम करने के बाद एक्टर ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी और फैमिली संग लंदन शिफ्ट हो गए। हालांकि, अब फरदीन खान वापस लौट आए हैं और वह कुछ बड़ा करना चाहते हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली और बच्चों के बारे में बात की।
फरदीन खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी बेटी डायनी और बेटे अजारियस को लंदन में छोड़कर आए हैं। बच्चों के रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा न बन पाना बहुत मुश्किल है। मेरे पास छुट्टियां हैं, फोन है और फेसटाइम और जूम के लिए भगवान का शुक्र है। लेकिन फिर भी मैं अपने बच्चों के साथ एक खास रिश्ता महसूस करता हूं।"
इसके अलावा, फरदीन ने शराब की लत के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि बच्चों की अच्छी परवरिश और खुद को सही दिशा में देखने के लिए उन्होंने शराब छोड़ दी है। उन्होंने बताया कि यह कदम उन्होंने खुद को सुधारने और अपने परिवार के लिए लिया है।
उन्होंने आगे कहा, 'मैं जिस तरह से चीजों के आभाव में पला-बढ़ा हूं, उसके कारण मुझे बहुत जल्दी ही बड़ा होना पड़ा था। मैंने खुद को बैलेंस किया और खुद को ही भटकाया। शराब और अपने में ही डूबा रहा। मैं एक जोखिम भरी लाइफ जीता था।' फरदीन ने यह भी कहा कि अगर उन्हें अपनी ज़िंदगी को अलग तरीके से जीने का मौका मिले तो वे बिलकुल भी शराब नहीं पीएंगे।
उन्होंने कहा, 'मैं पिछले चार सालों से शराब नहीं पी रहा हूं। मैंने 15 साल की उम्र में शराब पीना शुरू कर दिया था। जब लोग जश्न मनाते तो वह शराब पीते थे। जब लोग दुखी या परेशान होते, तब वह शराब पीते थे।' फरदीन खान ने बताया कि उन्हें 18 साल की उम्र में ही शराब पीने की इजाजत दे दी गई थी। हालांकि बस ये नहीं पता था कि रुकना कब है। अब वह इस चीज की जिम्मेदारी लेते हैं।