बिग बाॅस 18' में ताबड़तोड़ ड्रामा, फराह खान ने लगाई कंटेस्टेंट्स की क्लास

Edited By Radhika Salwan, Updated: 07 Dec, 2024 06:10 PM

huge drama in  bigg boss 18  farah khan gave class to the contestants

बिग बॉस 18 में इस बार फराह खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास ली, खासकर रजत दलाल को वॉर्निंग दी। शो में बवाल बढ़ता ही जा रहा है, और वीकेंड का वार के दौरान तकरार और भी ज्यादा गहरा हो गया।

बाॅलीवुड तड़का : इस बार 'Bigg Boss 18' का सीजन जबरदस्त बवाल और ड्रामे से भरा हुआ है। पिछले एपिसोड में रजत दलाल, दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा के बीच खूब नोकझोंक हुई, जिससे घर का माहौल गरमा गया। ये कोई पहली बार नहीं था, बल्कि पहले भी कई बार कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी बहसें देखने को मिल चुकी हैं। अब फैंस के बीच वीकेंड का वार का खास इंतजार रहता है, और इस बार शो की होस्ट सलमान खान की जगह फराह खान आ रही हैं, जो कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाती नजर आएंगी।

फराह खान ने लगाई बग्गा और करणवीर मेहरा की क्लास

फराह खान ने सबसे पहले बग्गा को आड़े हाथों लिया और उनसे पूछा कि क्या उनका यह कमेंट सही था कि उनके मामाजी पीएमओ में टॉयलेट साफ करते होंगे। बग्गा ने इसका खंडन किया, लेकिन फराह ने फिर ईशा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर यह कमेंट करण या किसी और ने किया होता, तो पूरा घर उनके खिलाफ हो जाता। इसके बाद फराह ने करणवीर मेहरा को लेकर भी अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस बार शो में करणवीर ही ध्यान का केंद्र बने हुए हैं, और उनकी बातें लगातार चर्चा का विषय बन रही हैं। फराह ने उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना करते हुए कहा कि शो में यही चीज़ पहले सीजन 13 में भी हुई थी, जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को भी ऐसा ही अनुभव हुआ था और वो शो के विनर बने थे। इसका मतलब फराह का इशारा था कि करणवीर भी शो के विनर बन सकते हैं।

रजत दलाल को दी गई वॉर्निंग

फराह खान ने रजत दलाल को तो सीधे-सीधे शो से बाहर करने की धमकी तक दे डाली। फराह ने कहा कि घर में लड़कियों की सुरक्षा का जिम्मा रजत ने नहीं उठाया है। उन्हें बिग बॉस ने यह जिम्मेदारी नहीं दी है। रजत के जवाब पर फराह और भी भड़क गईं और बोलीं, 'क्या सिर्फ तुम्हारे परिवार ने तुम्हें यह सिखाया है, क्या दूसरों के परिवारों ने नहीं?' फिर उन्होंने घर की बाकी लड़कियों से पूछा कि क्या उन्हें रजत की मदद की ज़रूरत है, तो सभी ने मना कर दिया। इस पर फराह ने साफ शब्दों में कहा कि, 'अगर एक और फिजिकल फाइट हुई, तो मैं तुम्हें घर से बाहर कर दूंगी।'

इस तरह फराह खान ने अपने अनोखे अंदाज में शो के कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और उन्हें अपनी हदें समझने की सलाह दी। यह एपिसोड फैंस के लिए और भी रोमांचक बन गया है क्योंकि वे यह देख रहे हैं कि अब आगे शो में और क्या मोड़ आने वाला है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!