शाहरुख खान को छोटा लगने लगा है 'मन्नत': गौरी खान ने अथॉरिटी से 7वें और 8वें फ्लोर की मांगी इजाजत, 25 करोड़ होगा खर्च

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Dec, 2024 06:43 PM

shah rukh to add two new floors to mannat cost 25 crore gauri seeks permission

किंग खान यानि शाहरुख खान अपने 'मन्नत' को और भी आलीशान और खूबसूरत बनाने की तैयारी में जुटे हैं।दुनिया को भले शाहरुख का ये 'मन्नत' देश का आलीशान बंगला लगता हो, लेकिन एक्टर को शायद ऐसा नहीं लगता। उन्हें ये घर अब छोटा लगने लगा है और अब वो इसे और बड़ा...

मुंबई: किंग खान यानि शाहरुख खान अपने 'मन्नत' को और भी आलीशान और खूबसूरत बनाने की तैयारी में जुटे हैं।दुनिया को भले शाहरुख का ये 'मन्नत' देश का आलीशान बंगला लगता हो, लेकिन एक्टर को शायद ऐसा नहीं लगता। उन्हें ये घर अब छोटा लगने लगा है और अब वो इसे और बड़ा बनाने की तैयारी में जुटे हैं। जी हां.. एक्टर इसकी ऊंचाई बढ़ाने की प्लानिंग में हैं।  खबर है कि एक्टर की वाइफ गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) को पिछले महीने ही एक आवेदन दिया है, जिसमें ऊपर कुछ और फ्लोर बढ़ाने की अनुमति मांगी गई है।बताया गया है कि गौरी खान के आवेदन में 'मन्नत' के ऊपर दो और फ्लोर यानी सातवें और आठवें फ्लोर बनाने की अनुमति देने की बात कही गई है।

PunjabKesari

 


खबर है कि MCZMA ने गौरी खान के इस आवेदन को 10 और 11 दिसंबर को हुई बैठक के एजेंडा में शामिल किया था। हालांकि, इस आवेदन में ये साफ नहीं है कि खान परिवार इन दो नई मंजिलों का उपयोग किस उद्देश्य से करना चाहता है।

PunjabKesari

कहा जा रहा है कि इसे बनाने में करीब 25 करोड़ के आसपास खर्चा आएगा।

'मन्नत' का असली नाम 'विला विएना' था। यह एक विशाल बंगला था जिसका मालिकाना हक एक पारसी परिवार के पास था और इसमें एक बड़ा और सुंदर बगीचा भी हुआ था। इसके बाद 1990 के दशक में विला विएना को एक रियल एस्टेट फर्म ने खरीद लिया जिसने पहले यह बंगला शाहरुख खान को नहीं बल्कि सलमान खान को बेचना चाहा था ।

PunjabKesari
सलमान खान ने एक बार बताया था कि 'मन्नत' को पहले उन्हें खरीदने का ऑफर दिया गया था। चूंकि यह उनके करियर की शुरुआत थी, इसलिए सलमान के पिता ने उन्हें इतना बड़ा घर खरीदने से मना कर दिया था। फिर बाद में इसे शाहरुख खान ने 2001 में खरीद लिया।

बता दें कि करीब 200 करोड़ का ये 'मन्नत' 1914 में ही तैयार हुआ था, जिसका एरिया करीब 27,000 स्क्वायर फीट है। इस लग्जूरियस मेंशन में 6 फ्लोर हैं। कहा जाता है कि 'मन्नत' के अंदर भव्यता और शान की दुनिया है। दुनिया भर में फैली दुर्लभ कलाकृतियों और प्राचीन वस्तुएं यहां मौजूद हैं, जिसमें एक मर्लिन मुनरो की मूर्ति भी शामिल है। मन्नत में छह अनोखे ढंग से डिज़ाइन किए गए बेडरूम हैं, मास्टर सुइट में बालकनी है, जहां से समंदर का मनमोहक नज़ारा दिखता है। इसके अलावा, गॉथिक शैली की खिड़कियों से सजा इसका सफ़ेद बाहरी हिस्सा, हरा-भरा बगीचा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!