Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Dec, 2024 12:36 PM
स्पाइडर-मैन अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड ने हाल ही में श्रद्धा कपूर और जोया अख्तर की तारीफ की, जब वह सऊदी अरब के रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में उनसे मिले। एंड्रयू ने अपने इंटरव्यू में इन मुलाकातों के बारे में खुलकर बातचीत की और भारतीय सिनेमा के...
बाॅलीवुड तड़का : स्पाइडर-मैन अभिनेता एंड्रयू गारफील्ड ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और फिल्म निर्माता जोया अख्तर की जमकर तारीफ की है। हाल ही में, एंड्रयू ने सऊदी अरब में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर श्रद्धा से मुलाकात की, जिसके बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में एंड्रयू और श्रद्धा न सिर्फ एक साथ पोज़ देते दिखे, बल्कि दोनों के बीच एक छोटी सी बातचीत भी हुई। अब, एक नए इंटरव्यू में एंड्रयू ने इन तस्वीरों और अपनी मुलाकात के बारे में बात की है।
एंड्रयू ने बातचीत में कहा, 'हमारी रेड कार्पेट पर बहुत प्यारी, बहुत छोटी सी मुलाकात हुई थी। वह बहुत ही प्यारी, दयालु और नर्म व्यक्तित्व की लगती हैं।' इसके बाद, एंड्रयू ने जोया अख्तर से अपनी मुलाकात के बारे में भी बताया। दोनों की मुलाकात मार्रकेश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी, जहां एंड्रयू और जोया जूरी सदस्य थे।
एंड्रयू ने कहा, 'मैं जोया अख्तर को बहुत पसंद करता हूं। मैं उनके फिल्मों को लेकर बहुत उत्साहित हूं। अभी तक मैंने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी है।' इसके बाद, उन्होंने बताया कि वे दोनों अमेरिकी सिनेमा, ब्रिटिश सिनेमा और भारतीय सिनेमा के बारे में बात कर रहे थे और "RRR" फिल्म के लिए अपने प्यार को साझा कर रहे थे, जो हाल ही में पश्चिमी दुनिया में भी बहुत चर्चित हुई।
एंड्रयू ने कहा, 'हम दोनों की बातचीत में 'RRR' को लेकर बहुत उत्साह था, क्योंकि यह एक ऐसा भारतीय फिल्म था, जो पश्चिमी दर्शकों में भी पॉपुलर हुआ था। मुझे लगता है कि जब ऐसे पल होते हैं, तो यह ऐसा लगता है जैसे कोई टाइगर फिल्म स्क्रीन से बाहर निकल कर आता है; यह कुछ बहुत ही रोमांचक और जागरूक करने वाला होता है, जब आप एक पूरी नई फिल्म निर्माण संस्कृति से परिचित होते हैं।"
इसके अलावा, एंड्रयू ने यह भी कहा कि वह जोया के काम को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, "RRR" फिल्म अमेरिका में भी बहुत बड़ी हिट रही थी। फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल की, बल्कि ऑस्कर अवार्ड्स में भी इतिहास रच दिया। फिल्म को "बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग" का अवार्ड मिला और इसके गाने "नातु नातु" को ऑस्कर अवार्ड शो में लाइव परफॉर्म भी किया गया।
इस बीच, एंड्रयू गारफील्ड को जल्द ही फिल्म "We Live in Time" में देखा जाएगा।