Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Jan, 2025 03:02 PM
बाॅलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने परिवार खासकर अपने भाई-बहनों, रंगोली चंदेल अक्षत रणौत के साथ बेहद करीबी रिश्ता शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा कंगना भाई अक्षत और भाभी रितु के बेटे अश्वत्थामा से भी बेहद करीब है। वह आए दिन भतीजे अश्वत्थामा के साथ प्यारी...
मुंबई: बाॅलीवुड क्वीन कंगना रनौत अपने परिवार खासकर अपने भाई-बहनों, रंगोली चंदेल अक्षत रणौत के साथ बेहद करीबी रिश्ता शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा कंगना भाई अक्षत और भाभी रितु के बेटे अश्वत्थामा से भी बेहद करीब है। वह आए दिन भतीजे अश्वत्थामा के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में कंगना रनौत को भतीजे अश्वत्थामा के साथ स्पाॅट किया गया। दरअसल, कंगना इस समय फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में कंगना को भतीजे संग स्पाॅट किया गया। इस दौरान कंगना व्हाइट शाॅर्ट ड्रेस में स्टनिंग लगीं।
ओपन हेयर्स, शेड्स कंगना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं नन्हें अश्वात्थामा चेक शर्ट और जींस में क्यूट लगे। बुआ की बाहों में कैद गोलू-मोलू से अश्वात्थामा पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
हाल ही में फिल्म 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर जारी हुआ। कंगना ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कहा कि 'इमरजेंसी' की कहानी सिर्फ एक विवादित नेता के बारे में नहीं है बल्कि यह उन विषयों पर आधारित है, जो आज भी प्रासंगिक हैं।
17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार 'इमरजेंसी' की निर्माता-निर्देशक के साथ लीड एक्टर भी कंगना रनौत खुद हैं। 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर के साथ ही दिवंगत सतीश कौशिक जैसे स्टार्स भी शामिल हैं।