Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2024 03:25 PM
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के लविंग कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर अपनी लविंग केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों खास मौके पर एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसी बीच बीते दिन कृति ने पति पुलकित के...
मुंबई. पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के लविंग कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर अपनी लविंग केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। दोनों खास मौके पर एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इसी बीच बीते दिन कृति ने पति पुलकित के 41वें बर्थडे पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्हें स्पेशल अंदाज में विश किया। पति के लिए किया एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कृति खरबंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति संग बिताए क्वालिटी टाइम की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, "मेरे पसंदीदा व्यक्ति, सबसे अच्छे दोस्त, प्रेमी, साथी, टूर गाइड, शेफ, मेरे पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं! क्या करती मैं तेरे बिना! तू है तो सब है, तू नहीं तो कुछ नहीं।"
तस्वीरों में कृति और पुलकित एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। कहीं वे घर पर आराम करते तो कहीं दोनों एक साथ एडवेंचर का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं।
इससे पहले, कृति और पुलकित ने पिछले महीने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें अभिनेत्री ने लिखा था, "हैप्पी दिवाली, पहली चीजें हमेशा खास होती हैं।"
बता दें, कृति और पुलकित ने 15 मार्च 2024 को शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।