तू बच्चा नहीं कर सकती.. शादी के दो साल होते ही संग्राम सिंह ने पायल को मारा ताना! एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दिखाए घर के झगड़े

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 12:29 PM

payal rohtagi share ugly fight with sangram singh on her youtube channel

एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने 9 जुलाई, 2022 को आगरा में पहलवान संग्राम सिंह के साथ धूमधाम से शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी ये खुशियां फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं अब लगता है कि शादी के 2 साल बाद कपल की खुशियों को ग्रहण लग गया है। दोनों के बीच...

मुंबई: एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने 9 जुलाई, 2022 को आगरा में पहलवान संग्राम सिंह के साथ धूमधाम से शादी रचाई थी। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी ये खुशियां फैंस के साथ शेयर की थी। वहीं अब लगता है कि शादी के 2 साल बाद कपल की खुशियों को ग्रहण लग गया है।

PunjabKesari

दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा। इनफैक्ट पायल और संग्राम के बीच की बॉन्डिंग काफी बदसूरत हो गई है। ये मारपीट और पुलिस की धमकियों तक जा पहुंची है। हैरानी ये है कि एक कमरे के अंदर हो रही दोनों की गंदी लड़ाई का वीडियो पायल ने यूट्यूब पर भी शेयर कर दिया है जिसके बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि पायल हमेशा ही पति और उनके परिवार को अपमानित करती हैं।

 

PunjabKesari


यूट्यूब पर शेयर किए वीडियो में पायल पति संग्राम सिंह के साथ लड़ती-झगड़ती दिख रही हैं। ये वीडियो घर में मौजूद कैमरे से कैप्चर नजर आ रहा है। इस वीडियो में पायल लगातार संग्राम सिंह और उनके बैकग्राउंड को लेकर भद्दी बातें करती दिख रही हैं। पायल संग्राम के बैकग्राउंड पर भी उंगली उठा रहीं।

 

वीडियो में पायल संग्राम से बिल्डिंग के रेनोवेशन की वजह से घर में आ रही धूल-मिट्टी को लेकर शिकायत करना शुरू करती हैं। वह संग्राम से धूल मिट्टी से बचने के लिए घर को कवर करने के लिए सामान निकालने की बातें करती हैं तो वो कहते हैं कि उनके पास वक्त नहीं है। इसपर वो चिढ़ जाती हैं और कहती हैं- 'मेरे पास भी वक्त नहीं।'

PunjabKesari


इसके बाद संग्राम लाइट ऑफ कर देते हैं तो पायल दौड़कर उसी लाइट को ऑन करती हैं। इसके बाद फिर पायल संग्राम के पीछे पड़ती हैं और कहती हैं-'मेरे साथ गलत भाषा में बात नहीं करना, मेरे से ठीक से बात किया करो।'  गुस्से में संग्राम उनकी तरफ बढ़ते हैं तो पायल चीखती हैं, 'हाथ मत लगाओ। मेरे सामने सही तरीके से बात करो, मेरे से बैड मैनर में बात करने की कोशिश मत करो, तुम आदमी हो तो लाओ कवर, पॉली कवर की शीट लगाओ, 15 साल से यहां कवरिंग नहीं कराई। शादी के बाद ऐसे मैं बैठी हुई हूं, तुम आदमी हो?'

पायल की बात सुन संग्राम कहते हैं-'तुम्हें जो करना हो करो, इसपर वो कहती हैं- तुम कोई नहीं होते कि मेरे पे इस तरह से चिल्लाओ, ऐसे बात करो। तुम घर में घुसते ही हो मेरे साथ लड़ाई करने के लिए। तुम घर में घुसते हो प्लान के साथ।' 

PunjabKesari

पायल कहती हैं- 'बात करने की तमीज नहीं है, आप मेरे साथ ढंग से बात करिए। आप मारिए-पीटिए उनको जो आपके गांव में पड़ी होगी, मेरे को मत हाथ लगाइए। आप मुझे मारने-पीटने की धमकी दे रहे हैं और ये क्रिमिनल ऑफेंस है, हिम्मत कैसे हुई मुझसे ऐसे बात करने की।' 

संग्राम कहते हैं- आप बहुत बदतमीज हैं। फिर वो कहती हैं- 'मेरा घर टूटने दो, एफआईआर होने दो, पुलिस आने दो। मेरे से गलत से बात मत करो, मैं तुम्हारे बाप की नौकर नहीं हूं।'

एक वीडियो क्लिप मे पायल कहती दिख रही हैं-'तुम्हारे घर में औरतों के साथ ऐसी बात की जाती है। तुम लोग पढ़े-लिखे नहीं हो ठीक हैं लेकिन ऐसी बात की जाती है। गांव में सब घूंघट वाली औरतें पड़ी हुई हैं तुम्हारे, उनका काम क्या है घूंघट करना या बच्चा पैदा करना और खाना बनाना। मुझे ताने मत मारना।' 

अब इस वीडियो को देखकर लोगों लगातार पायल पर ही अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। काफी लोगों ने कहा है-'इस देश में इतनी इज्जत है इस आदमी की, क्यों मिट्टी में मिला रही हो?' एक ने कहा- 'भाई वह ऐसी बातें कैसे कह सकती है? यह सरासर क्लासिस्ट है, संग्राम उसे कैसे और क्यों बर्दाश्त कर रहा है?' वहीं एक अन्य ने कहा- 'ऐसा लग रहा है कि पायल मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!