बेरोजगार हुईं 'हॉंटेड 3D' और 'कलंक' फिल्म की एक्ट्रेस अचिंत कौर? सोशल मीडिया पर मांगा काम

Edited By suman prajapati, Updated: 20 May, 2025 10:53 AM

haunted 3d and kalank film actress achint kaur asked for work on social media

टीवी शोज ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘जमाई राजा’ में निगेटिव रोल निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस अचिंत कौर के पास अब कोई काम नहीं है। ऐसे में हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर काम मांगा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो नए काम की तलाश...

मुंबई. टीवी शोज ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘जमाई राजा’ में निगेटिव रोल निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस अचिंत कौर के पास अब कोई काम नहीं है। ऐसे में हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर काम मांगा है, जिसमें उन्होंने कहा कि वो नए काम की तलाश में हैं और अगर कोई उन्हें किसी प्रोजेक्ट के लिए कास्ट करना चाहता है तो संपर्क कर सकता है। 

PunjabKesari


अपने इंस्टाग्राम पर अचिंत ने वीडियो शेयर किया, जिसका टाइटल है-“On the lookout for new work” यानी “नए काम की तलाश में”। वीडियो में अचिंत कह रही हैं, “हेलो दोस्तों, उम्मीद करती हूं कि आप सब अच्छे होंगे। मैं एक एक्ट्रेस और वॉइस आर्टिस्ट हूं और कई सालों से अलग-अलग तरह के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं। अभी मैं नए और अच्छे काम के मौके तलाश रही हूं, चाहे वो भारत में हों या विदेश में।” 

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे कहा, “कोईशॉर्ट फिल्म हो, मूवी, वेब सीरीज, वॉइस ओवर का काम हो या सोशल मीडिया पर कोलैबोरेशन, कुछ भी हो जो क्रिएटिव हो, मैं उसे पूरे दिल से करने के लिए तैयार हूं। अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को कोई ऐसा मौका पता हो तो कृपया मुझे बताएं। मेरे मैनेजर तनुजा मेहरा और सोशल मीडिया मैनेजर रेवा खरे शर्मा के कॉन्टैक्ट डिटेल्स नीचे दिए गए हैं। धन्यवाद मेरा वीडियो देखने और सपोर्ट करने के लिए।”


वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “एक एक्टर की जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं… और मैं अब अपने अगले सफर के लिए तैयार हूं। अगर आपको लगता है कि मेरा काम आपकी सोच से मेल खाता है, तो मैं आपके साथ काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। आप मेरी टीम @happymagicalme और @rewakharesharma से संपर्क कर सकते हैं। चलिए, साथ में कुछ अच्छा बनाते हैं।”

अचिंत कौर का अब तक का करियर
बता दें, अचिंत कौर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, और ‘जमाई राजा’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने हॉंटेड 3D, हीरोइन, 2 स्टेट्स और कलंक जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में वह वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ में दुर्गा देवी के रोल में नजर आई थीं, जो Zee 5 पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ और वेब सीरीज ‘इलीगल- जस्टिस’, ‘आउट ऑफ ऑर्डर’ में भी नजर आई थीं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!