बेटी के जन्म के बाद Yuvika-Prince ने दोबारा रचाया ब्याह, शादी के 7 साल बाद की रजिस्टर्ड मैरेज

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 May, 2025 09:32 AM

yuvika chaudhary and prince narula register their marriage after ekleen s birth

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। अक्टूबर 2024 में अपनी बेटी के जन्म के साथ वो माता-पिता बने हैं। बेटी के जन्म के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि कपल के बीच काफी खटपट है। दोनों तलाक लेने वाले हैं। लेकिन दोनों ने...

मुंबई: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। अक्टूबर  2024 में अपनी बेटी के जन्म के साथ वो माता-पिता बने हैं। बेटी के जन्म के बाद से ही ऐसी खबरें आ रही थीं कि कपल के बीच काफी खटपट है। दोनों तलाक लेने वाले हैं। लेकिन दोनों ने ही इन खबरों को झूठा साबित किया।

PunjabKesari

वहीं अब अपने नए व्लॉग में, युविका ने खुलासा किया कि माता-पिता बनने के बाद उन्होंने और प्रिंस ने दूसरी बार शादी की है। व्लॉग की शुरुआत युविका के एक खूबसूरत लाल अनारकली सूट में तैयार होने से हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपनी और प्रिंस की 'दूसरी शादी' के लिए जा रही हैं।

 

PunjabKesari

दूसरी ओर, प्रिंस ने टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहनकर कैजुअल लुक चुना। युविका चौधरी ने बताया, 'यह एक बहुत ही खूबसूरत एहसास है।' मज़ाक में उन्होंने कहा कि उनका अपहरण कर लिया गया है और उन्हें शादी के लिए मजबूर किया जा रहा है।

 

PunjabKesari

मैरिज रजिस्ट्रार के दफ्तर में युविका के भाई और उनकी पत्नी ने प्रिंस नरूला के दोस्तों के साथ गवाह के तौर पर अपने अंगूठे के निशान दिए। युविका की भाभी को मज़ाक करते हुए कहा, 'अब जीजू परमानेंट फंस चुके हैं। शादी किसी तरह खारिज न हो जाए। फंसा ही लिया है।'इसके बाद प्रिंस ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा-'मैं अपनी पहली शादी के दौरान बहुत खुश था।' 

PunjabKesari

प्रिंस और युविका की पहली मुलाकात सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 9 में हुई थी। शो में ही दोनों को प्यार हो गया था। युविका को शो से जल्दी ही बाहर कर दिया गया था, लेकिन प्रिंस ने सीजन जीत लिया। इस कपल ने 2018 में शादी की और अक्टूबर 2024 में अपनी बेटी एकलीन का स्वागत किया। प्रिंस फिलहाल रियलिटी गेम शो एमटीवी रोडीज: डबल क्रॉस में गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रहे हैं। वह अपनी टीम के तीन कंटेस्टेंट के साथ फिनाले में पहुंचे हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!