अनुराग कश्यप की बेटी ने फिर की शादी, जैकलीन का नया गाना देख महाठग सुकेश का मचला मन..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 08 Jul, 2025 06:05 PM

read big news of the entertainment world

बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप एक बार फिर दुल्हन बन गई हैं। जी हां,आलिया कश्यप ने अपने पति शेन ग्रेगोइरे के साथ फिर से शादी कर ली है। उन्होंने इस बार न्यूयॉर्क में क्रिश्चियन वेडिंग की। इस खास मौके पर उन्होंने सासू मां की...

मुंबई. बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप एक बार फिर दुल्हन बन गई हैं। जी हां,आलिया कश्यप ने अपने पति शेन ग्रेगोइरे के साथ फिर से शादी कर ली है। उन्होंने इस बार न्यूयॉर्क में क्रिश्चियन वेडिंग की। इस खास मौके पर उन्होंने सासू मां की 30 साल पुरानी वेडिंग ड्रेस पहनी थी। तो दूसरी तरफ, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस में पागल महाठग सुकेश चंद्रशेखर लगातार लेटर लिख-लिखकर हसीना के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहा है। वहीं, अब फिर एक बार सुकेश ने एक्ट्रेस के नाम पर एक चिट्ठी लिखी है। इसके बाद जैकलीन फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

नामकरण: आमिर खान ने ज्वाला गुट्टा की बेटी का रखा 'मीरा' नाम, वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें

अपनी निजी जिंदगी में कम प्रोफाइल रखने वाले आमिर खान हाल ही में  बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की बेटी के नामकरण में पहुंचे। आमिर खान ने ज्वाला की बेटी का नाम 'मीरा' रखा। इंस्टाग्राम पर समारोह की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर करते हुए, ज्वाला ने आमिर के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा। तस्वीरों में आमिर बच्चे के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आ रहे हैं। वे ग्रुप फोटो के लिए परिवार के साथ आए। फोटो फ्रेम में विष्णु के बेटे आर्यन भी दिख रहे हैं। 

 

अनुराग कश्यप की बेटी ने फिर की शादी: सासू मां की 30 साल पुरानी ड्रेस पहन बनीं खूबसूरत दुल्हनिया 

बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप एक बार फिर दुल्हन बन गई हैं। जी हां,आलिया कश्यप ने अपने पति शेन ग्रेगोइरे के साथ फिर से शादी कर ली है। उन्होंने इस बार न्यूयॉर्क में क्रिश्चियन वेडिंग की। इस खास मौके पर उन्होंने सासू मां की 30 साल पुरानी वेडिंग ड्रेस पहनी थी।

 

विराट का 'डैशिंग' लुक तो अनुष्का भी लग रहीं ब्यूटीफुल, मैच का लुत्फ उठाती फोन में खोईं दिखीं मिसेज 'कोहली'

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों लंदन में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पावर कपल अब लंदन में बस चुका है ताकि उनके बच्चे मीडिया की चकाचौंध से दूर एक शांतिपूर्ण माहौल में बड़े हो सके। इस बीच 'विरुष्का' सोमवार (7 जुलाई) को विंबलडन 2025 के एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले में नजर आए, जहां वे टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करने पहुंचे। 

 

पति और जिगर के टुकड़ों संग सकून के पल बिताती दिखीं टीवी की प्रीता  

टीवी की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या काम और अपनी पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर रखती हैं। श्रद्धा इन दिनों अपने पति और जुड़वां बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। श्रद्धा इस समय मुंबई और विशाखापट्टनम (विजाग) में अपनी छुट्टियों मना रही हैं।

लोअर के ऊपर लोअर और टी-शर्ट के ऊपर ब्रा...ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुईं नेहा कक्कड़

सिंगर नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती हैं। हाल ही में नेहा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो उनके शो की जिनमें वह यूं तो चर्चित डाॅल लब्बू को फ्लाॅन्ट कर रही हैं लेकिन चर्चा तो उनके फैशन ने बटोर ली। तस्वीरों में नेहा व्हाइट टाॅप के ऊपर ब्लू ब्रा पहने नजलर आ रही हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने दो ट्रैक पैंट्स को लेयर किया हुआ था जिनमें ऊपर की पैंट थोड़ी छोटी या ढीली दिखाई दे रही थी।

 

राहुल मोदी संग श्रद्धा कपूर का चुपके से वीडियो कैप्चर करने पर एयरहोस्टेस पर भड़की रवीना टंडन, कहा-यह निजता का उल्लंघन है

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उनका कई बार फिल्म राइटर राहुल मोदी संग नाम जुड़ चुका है। हालांकि, राहुल संग अपने रिलेशनशिप को श्रद्धा ने कभी कंफर्म नहीं किया। इसी बीच, हाल ही में एयरहोस्टेस ने प्लेन के अंदर से राहुल और श्रद्धा का वीडियो कैप्चर कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो लोगों के बीच खूब वायरल हो गया। वहीं, जैसे ही दोनों के वीडियो को एक्ट्रेस रवीना टंडन ने देखा तो उन्होंने एयरहोस्टेस की वाट लगा दी। वो सोशल मीडिया के जरिए इस हरकत पर अपना गुस्सा निकालती नजर आईं। 

 

असली तो असली होता है...करीना कपूर के बाद नीना गुप्ता ने पहनी कोल्हापुरी चप्पलें, इटैलियन ब्रांड पर साधा निशाना
भारतीय हस्तशिल्प और पारंपरिक चीज़ों की अहमियत एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह बनी है कोल्हापुरी चप्पलें। ये चप्पलें अपने देसी अंदाज़, टिकाऊपन और पारंपरिक कारीगरी के लिए सालों से लोकप्रिय रही हैं। मगर हाल ही में तब विवाद खड़ा हो गया जब इटैलियन लग्ज़री फैशन ब्रांड प्राडा (Prada) ने इन्हीं चप्पलों की नकल करके उन्हें अपनी नई कलेक्शन में शामिल कर लिया — और वह भी भारी-भरकम कीमत पर। इस मुद्दे पर सबसे पहले आवाज़ उठाई बॉलीवुड की फैशन आइकन करीना कपूर खान ने और अब उनकी राह पर चलते हुए दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दोनों ने देसी स्टाइल और भारतीय कारीगरों को खुले तौर पर समर्थन देते हुए इटैलियन ब्रांड की क्लास लगाई है।  
 
'तेरे बिना निकले है दम दम..जैकलीन का नया गाना देख महाठग सुकेश का मचला मन, नई चिट्ठी में लिखा- तुम हर बार दिल चुरा लेती हो

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जहां महाठग सुकेश चंद्रशेखर और उनसे जुड़े मनी लॉन्डिंग के मामले से अपना पीछा छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रही हैं, वहीं सुकेश है कि एक्ट्रेस का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा। वह जैकलीन के प्यार में इस कदर दीवाना है कि जेल से लेटर लिख-लिखकर खुलकर अपना प्यार जाहिर कर रहा है। अब तक वो कई बार हसीना के लिए लव लेटर लिख चुका है और उन्हें कीमती तोहफे दे चुका है। वहीं, अब फिर एक बार सुकेश ने एक्ट्रेस के नाम पर एक चिट्ठी लिखी है। इसके बाद जैकलीन फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।

 

दिग्गज संगीतकार एमएम कीरवानी के पिता का निधन, पवन कल्याण से लेकर चिंरजीवी ने जताया शोक

साउथ इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। तेलुगु इंडस्ट्री के दिग्गज संगीतकार एमएम कीरवानी के पिता शिव शक्ति दत्ता का निधन हो गया है, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस खबर के सामने आते ही सेलेब्स एमएम कीरवानी के पिता के प्रति शोक व्यक्त कर रहे हैं। पवन कल्याण से लेकर चिंरजीवी तक शिव शक्ति दत्ता के निधन पर दुख जताया है।

 

पैपराजी की हरकत पर फूटा गौहर खान का गुस्सा, आखिर क्यों बोलीं- ये मतलब नहीं कि आप सीमा लांघ जाएं
फिल्म इंडस्ट्री में चाहे हिंदी सिनेमा हो या साउथ इंडियन फिल्म जगत – स्टार्स की एक झलक पाकर पैपराजी (फोटोग्राफर्स) पीछे हटने का नाम नहीं लेते। ये कैमरे हर छोटी-बड़ी गतिविधि को कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। हालांकि, कई बार यह जोश मर्यादाओं का उल्लंघन करने लगता है। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस गौहर खान ने पैपराजी के असभ्य व्यवहार पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!