Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jul, 2025 11:36 AM

साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों फिल्म 'रामायण' में 'रावण' का किरदार निभाने को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ वह प्रोफैशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं दूसरी तरफ वह पत्नी राधिका पंडित संग रोमांटिक छुट्टियां मना रहे हैं। इस वेकेशन से यश की पत्नी...
मुंबई: साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों फिल्म 'रामायण' में 'रावण' का किरदार निभाने को लेकर सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ वह प्रोफैशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं दूसरी तरफ वह पत्नी राधिका पंडित संग रोमांटिक छुट्टियां मना रहे हैं। इस वेकेशन से यश की पत्नी ने एक तस्वीर शेयर की हैं जिसमें में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है जो इंटरनेट पर छा गया है। शेयर की गई फोटो में राधिका, यश के गले लगकर बैठी नजर आ रही हैं जबकि यश भी उन्हें प्यार से थामे हुए हैं।
दोनों की मुस्कान और एक-दूसरे के प्रति लगाव फैंस को काफी पसंद आ रहा है। तस्वीर में राधिका स्टार शेप वाले गुब्बारे पकड़े हुए हैं और यश के करीब बैठी हुई हैं। इस तस्वीर को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि शादी के 8 साल बाद भी कपल एक-दूजे के प्यार में पागल है। राधिका द्वारा पोस्ट की गई फोटोज के कैप्शन में रेड कलर का दिल और बुरी नजर वाले इमोजी भी लगाया गया है।
राधिका पंडित और यश की पहली मुलाकात साल 2007 में डेली सोप नंदा गोकुला के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक साथ फिल्मों में काम किया और धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ गए। कई सालों तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने के बाद उन्होंने साल 2016 में बैंगलोर में शादी कर ली थी। अभी कपल दो बच्चों के पैरेंट्स हैं।