Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 11:24 AM

साउथ की एक्ट्रेस भावना रमन्ना का घर किलकारियों से गूंजने वाला है एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। 6 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने हाल ही में फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की। 40 की एक्ट्रेस की गोद में जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजेगी। हैरानी की बात ये है...
मुंबई: साउथ की एक्ट्रेस भावना रमन्ना का घर किलकारियों से गूंजने वाला है एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। 6 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने हाल ही में फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की। 40 की एक्ट्रेस की गोद में जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजेगी। हैरानी की बात ये है कि एक्ट्रेस की अभी तक शादी भी नहीं हुई और वो बिन ब्याही मां बनने वाली हैं। जी हां, IVF के जरिए भावना रमन्ना मां बनने का सुख पाएंगी।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पहली बार अपनी फोटोज भी शेयर की हैं। भावना ने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये कहूंगी लेकिन देखिए मैं प्रेग्नेंट हूं, जुड़वां बच्चों के साथ छह महीने की प्रेग्नेंट हूं।

जब मैं 20 और 30 साल की थी तो मां बनने के बारे में सोचा नहीं था फिर 40 की हुई तो मां बनने की इच्छा मन में जागी हालांकि सिंगल महिला के लिए ये बिल्कुल आसान नहीं था। जब मैंने ये फैसला लिया तो कई IVF क्लीनिक ने मुझे मना कर दिया लेकिन मेरे पिता, भाई-बहन और दोस्त मेरा सपोर्ट कर रहे थे। उन्होंने कभी मेरे फैसले पर सवाल नहीं..।'
बता दें कि भावना ने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म 'मारिबेल' से की थी। उन्होंने 'नी मुदिदा मल्लिगे', 'क्षमा', 'भागीरथी', 'भगवान', 'शांति', 'ओट्टा' सहित कई फिल्मों में काम किया है। वो क्लासिकल डांसर भी हैं।