Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Dec, 2024 01:25 PM
: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के बड़े भइया अरजाब खान ने साल 2023, 24 दिसंबर को शूरा खान संग निकाह रचाया था। कपल ने परिवार को करीबी दोस्तों के बीच निकाह पढ़ा था जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं थीं। शूरा उम्र में अरबाज से 21 साल छोटी हैं हालांकि, अरबाज और...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के बड़े भइया अरजाब खान ने साल 2023, 24 दिसंबर को शूरा खान संग निकाह रचाया था। कपल ने परिवार को करीबी दोस्तों के बीच निकाह पढ़ा था जिसकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं थीं। शूरा उम्र में अरबाज से 21 साल छोटी हैं हालांकि, अरबाज और शूरा के प्यार के बीच उनकी उम्र का फासला मायने नहीं रखता।
वहीं आज यानि 24 दिसंबर 2024 को कपल की शादी को 1 साल हो गया है। ऐसे में अरबाज ने बीवी के नाम प्यार भरा पोस्ट शेयर की। उन्होंने शूरा संग रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं जो हर किसी का दिल जीत रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ अरबाज ने लिखा-'हैप्पी एनिवर्सरी माय लव शूरा ❤️तुम हमारे जीवन में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आई हो, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। डेटिंग का सिर्फ़ एक साल और फिर शादी का एक साल और ऐसा लगता है कि मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं।तुम्हारे बिना शर्त प्यार, समर्थन और देखभाल के लिए शुक्रिया। सच में धन्य हो 😇।'
गौरतबल है कि शूरा खान, अरबाज खान की दूसरी पत्नी हैं। अरबाज ने साल 1998 में मलाइका अरोड़ा से पहली शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा अरहान है। 2017 में वह और मलाइका तलाक लेकर अलग हो गए थे।