Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2024 12:12 PM
90 के दशक की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा अपने अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह हमेशा अपने लुक और जेस्चर्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में इस दिग्गज एक्ट्रेस को जब मुंबई में राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में स्पॉट किया गया...
मुंबई. 90 के दशक की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा अपने अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह हमेशा अपने लुक और जेस्चर्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में इस दिग्गज एक्ट्रेस को जब मुंबई में राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में स्पॉट किया गया तो वह इस दौरान अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को खूब प्यार-दुलार करती नजर आईं। एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। जहां अगस्त्य को हाथ जोड़ कर एक्ट्रेस का अभिवादन करते नजर आए, वहीं, रेखा उन्हें गले लगाकर आशीर्वाद देती दिखीं। इस इवेंट में अगस्त्य अपनी मां श्वेता बच्चन और बहन नव्या नवेली नंदा के साथ मौजूद थे।
वहीं, रेखा के लुक की बात करें तो एवरग्रीन एक्ट्रेस इस दौरान राजसी गोल्डन साड़ी पहने हमेशा की तरह खूबसूरत दिखीं। वह राज कपूर की 100वीं जयंती में पहुंची तो उनका पोस्टर देख वह भावुक हो गईं और दोनों हाथ जोड़कर, सिर झुका कर उन्हें श्रद्धांजलि देती दिखीं। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और आलिया भट्ट समेत कपूर परिवार एक साथ नजर आए।