PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा कपूर परिवार, राज कपूर के शताब्दी समारोह को लेकर होगी खास मीटिंग

Edited By suman prajapati, Updated: 10 Dec, 2024 04:15 PM

kapoor family reached delhi to meet pm modi regarding raj kapoor celebration

दिग्गज एक्टर राज कपूर की शताब्दी समारोह से पहले कपूर खानदान काफी चर्चा में है। इसी बीच आज कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक के लिए दिल्ली पहुंचा। इस बैठक का मकसद कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को आगामी फिल्म महोत्सव में आमंत्रित...

मुंबई. दिग्गज एक्टर राज कपूर की शताब्दी समारोह से पहले कपूर खानदान काफी चर्चा में है। इसी बीच आज कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक बैठक के लिए दिल्ली पहुंचा। इस बैठक का मकसद कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी को आगामी फिल्म महोत्सव में आमंत्रित करना है, जो भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक दिवंगत राज कपूर की विरासत का सम्मान करेगा।

 

पीएम मोदी से मुलाकात के लिए कपूर परिवार को मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर देखा गया, जिसमें रणबीर कपूर और उनकी पत्नी एक्ट्रेस आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान और सैफ अली खान नजर आए। इसके अलावा अदार जैन, अनीसा मल्होत्रा ​​और आदर के पिता मनोज जैन भी शामिल रहे।

  
बता दें, कपूर खानदान राज कपूर की 100वीं जयंती पर दिवंगत एक्टर-डायरेक्टर को श्रद्धांजलि देने की तैयारी कर रहा है, जिन्हें अक्सर “भारत के सबसे महान शोमैन” के रूप में जाना जाता है। 4 दिसंबर को करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर भव्य समारोह की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने फैंस को राज कपूर की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों की एक विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जो 13 से 15 दिसंबर तक 40 शहरों और देशभर के 135 सिनेमाघरों में होगी। राज कपूर की जयंती पर उनकी खास दस फिल्में कम कीमत पर सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी। इनमें ‘आग’, ‘बरसात’, ‘आवारा’, ‘श्री 420’ और ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी कालजयी क्लासिक फिल्में शामिल हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!