शादी नहीं की, लेकिन प्यार हमेशा रहेगा..विक्की को लेकर ममता कुलकर्णी का खुलासा, बोलीं-12 सालों तक ब्रह्मचारी रही..

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2024 03:03 PM

mamta kulkarni s revelation about vicky goswami

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस करीब 25 साल के लंबे गैप के बाद देश लौटी हैं। यहां वापस आकर वे बेहद खुश हैं और आए दिन वो कोई न कोई खुलासे करती रहती हैं, जिसे लेकर वह चर्चा में आ जाती हैं। अब हाल ही...

मुंबई.  90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस करीब 25 साल के लंबे गैप के बाद देश लौटी हैं। यहां वापस आकर वे बेहद खुश हैं और आए दिन वो कोई न कोई खुलासे करती रहती हैं, जिसे लेकर वह चर्चा में आ जाती हैं। अब हाल ही में ममता ने एक इंटरव्यू में विक्की गोस्वामी के साथ अपने संबंधों और ड्रग्स पर भी बात की।


मीडिया से बातचीत में ममता कुलकर्णी ने कहा, 'मेरी विक्की गोस्वामी से मुलाकात साल 1996 में हुई और 1997 में विक्की गोस्वामी ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए। 12 साल तक जेल में रहे। इस दौरान उन्होंने मुझसे मिलने के लिए भी कहा, जिसके बाद मेरी एक बार उनसे मुलाकात हुई। इस दौरान मैंने अपना सारा ध्यान अध्यात्म की तरफ लगा दिया। मैं साल 2012 में कुंभ मेला में स्नान करने आई थी और उसके बाद विक्की भी केन्या चला गया था।'

 


विक्की गोस्वामी के साथ शादी के सवाल पर ममता ने कहा, 'यह सब गलत है। मैंने विक्की के साथ शादी नहीं की है। मैं 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही और इस दौरान प्याज-लहसुन भी नहीं खाया। हां, यह बात सही है कि मैं विक्की गोस्वामी के साथ थी और उनके लिए हमेशा प्यार भी रहेगा। हालांकि, अध्यात्म की तरफ ध्यान लगाने के कारण सब कुछ खत्म हो गया। मैंने विक्की गोस्वामी से केन्या में भी मुलाकात की। हालांकि, उसे ड्रग्स केस में अमेरिका लेकर गए। लगभग आठ साल हो गए हैं और अब सब खत्म हो गया है।'


अपने खिलाफ दर्ज ड्रग्स के मामले पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे पास किस चीज की कमी थी? पैसे के लिए लोग ऐसा करते हैं। मेरे पास उस समय 10 फिल्मों के ऑफर थे और मेरे पास तीन घर और दो गाड़ियां थीं। हालांकि, मैंने बॉलीवुड को त्याग दिया। मुझे लगता है कि ड्रग्स केस में विक्की या फिर पब्लिसिटी की वजह से मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया।'

उन्होंने कहा, 'जिस अधिकारी ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया। मुझे भगोड़ा घोषित किया गया और उसे भी कुछ महीने के लिए भगोड़ा घोषित किया गया था। जैसी करनी वैसी भरनी। आज वो कमिश्नर कहां है और पुलिस के पास कोई सबूत नहीं था।'


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!