Edited By Rahul Rana, Updated: 06 Dec, 2024 05:10 PM
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के बाद शोभिता की बहन सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उनके पिता शादी में नाराज थे। हालांकि, सामंथा ने इस नाराजगी की वजह नहीं बताई, जिससे अफवाहों का बाजार गरम हो गया है।
बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में बॉलीवुड एक्टर नागा चैतन्य और अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने धूमधाम से शादी की, और अब यह न्यूली मरेड कपल पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दे रहा है। उन्होंने 4 दिसंबर को अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की थी, और 6 दिसंबर को पति-पत्नी के रूप में उनका पहला सार्वजनिक दिखावा हुआ। लेकिन अब इस शादी को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है।
क्या शोभिता के पिता शादी में नाखुश थे?
अब अफवाहें फैल रही हैं कि शोभिता के पिता वेणुगोपाल राव शादी में खुश नहीं थे। यह कयास एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद उठे हैं। खबरें आ रही हैं कि शोभिता की बहन सामंथा धुलिपाला ने इस मामले में एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे यह अफवाहें और भी तेज हो गईं।
सामंथा धुलिपाला का पोस्ट और शॉकिंग खुलासा
सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जो शोभिता और नागा चैतन्य की शादी के दौरान की थी। तस्वीर में शोभिता अपने माता-पिता के बीच बैठी हुई थीं और शादी की कोई रस्म चल रही थी। शोभिता के चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन उनके माता-पिता पूजा में ध्यान लगाए हुए थे। इसके बाद सामंथा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक चौंका देने वाला कैप्शन लिखा, “मेरे डैड नाराज थे।"
यह कैप्शन पढ़कर फैंस हैरान हो गए और सोचने लगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि दुल्हन के पिता नाराज हो गए। हालांकि, सामंथा ने इस नाराजगी का कारण नहीं बताया है, जिससे सवाल और बढ़ गए हैं।