मौत के बाद अपनी बॉडी दान करेंगे आदित्य पंचोली, फैसले को लेकर बोले- सच्ची हीरोगीरी तो समाज के लिए कुछ करने में है

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Dec, 2024 10:02 AM

aditya pancholi will donate his body after death

आदित्य पंचोली बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में उन्हें लेकर खबर सामने आई है कि एक्टर 13 दिसंबर को लॉयन गोल्ड अवॉर्ड्स में अपना शरीर मेडिकल साइंस को दान करने की घोषणा...

मुंबई. आदित्य पंचोली बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में उन्हें लेकर खबर सामने आई है कि एक्टर 13 दिसंबर को लॉयन गोल्ड अवॉर्ड्स में अपना शरीर मेडिकल साइंस को दान करने की घोषणा करेंगे। आदित्य ने ये फैसला मेडिकल सेवाओं और मेडिकल रिसर्च में मदद के लिए लिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया है।


शरीर दान करने के बारे में आदित्य पंचोली ने कहा, 'एक्टर के रूप में हम अक्सर स्क्रीन पर हीरो की भूमिका निभाते हैं, लेकिन सच्ची हीरोगीरी तो समाज को मीनिंगफुल तरीके से अपनी ओर से कुछ वापस करने में है।'


उन्होंने कहा, अपने शरीर को दान करके मैं दूसरों को अपनी बॉडी डोनेट करने का विचार करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं। यह मानवता के लिए है। मेरे इस कदम से मैं मरने के बाद भी दुनिया में योगदान देना जारी रख सकता हूं।

 

आदित्य पंचोली के इस फैसले को डॉक्टर लायन राजू मनवानी ने साहस और समाज के लिए हौसला बताया। डॉक्टर ने कहा, 'यह उनके व्यक्तित्व और मानवता के प्रति उनके कमिटमेंट को दर्शाता है। यह नेक काम उन लोगों को सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि वो भी बदलाव ला सकते हैं। मैं उनके इस साहस भरे कदम के लिए उन्हें सलाम करता हूं।'


बता दें, सिर्फ आदित्य पंचोली ही नहीं, उनसे पहले सुपरस्टार आमिर खान, विजय देवरकोंडा, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट भी अपनी बॉडी डोनेट करने का फैसला कर चुके हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अंगदान का ऐलान किया था तो ऐश्वर्या राय बच्चन और रानी मुखर्जी ने नेत्रदान का संकल्प लिया है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!