Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Dec, 2024 03:54 PM
टीवी की 'अर्चना' बहू यानि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 19 दिसंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्हें तमाम फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर खूब बधाई दे रहे हैं। वहीं अंकिता की सासु मां रंजना जैन ने भी अपनी बहू रानी पर खूब प्यार...
मुंबई: टीवी की 'अर्चना' बहू यानि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे 19 दिसंबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्हें तमाम फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर खूब बधाई दे रहे हैं। वहीं अंकिता की सासु मां रंजना जैन ने भी अपनी बहू रानी पर खूब प्यार बरसाया है। रंजना जैन ने उनके लिए एक नोट लिखा जिसने सभी को भावुक कर दिया।
इंस्टाग्राम पर अंकिता ने अपनी सास के साथ अपने खास पलों का एक कोलाज शेयर किया साथ ही खूबसूरती से लिखे गए मैसेज की एक तस्वीर भी शेयर की। हिंदी में लिखे गए नोट में उनके परिवार में अपार खुशियां लाने के लिए अंकिता की सराहना की गई और एक बेटी की तरह महसूस कराने वाली बहू के लिए आभार जताया गया।
अंकिता को मिले इस लेटर में लिखा था-'मेरी प्यारी बहू को... आपका जन्मदिन आपके लिए उतनी ही खुशियां लेकर आए जितनी खुशियां आप इस परिवार के लिए लेकर आई हैं। एक ऐसी बहू के लिए, जो बेटी जैसी लगती है, भगवान से प्रार्थना है कि आपका जन्मदिन दुनिया के सारे प्यार से भरा हो। मुझे आपकी सास होने पर बहुत गर्व है। हमारे पूरे परिवार की ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। तुम्हारी मम्मा।'
बर्थडे पर की पूजा
अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बर्थडे की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं जहां वह एक सफेद एथनिक सूट पहने हुए मुस्कुरा रही हैं। उसी पोस्ट में एक्ट्रेस को अपने पति विक्की जैन और जेठानी के साथ पूजा करते देखा जा सकता है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा- 'और जन्मदिन की शुरुआत प्यार भरी हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई है। मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं।'