जब वरुण धवन की बाहों में ड्राइवर ने तोड़ा दम, पूरी तरह बदल गए थे एक्टर, बोले-'मैंने महाभारत और रामायण पढ़ना शुरू कर..

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2024 06:07 PM

when driver died in varun dhawan arms the actor had completely changed

एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म क्रिस्मस के मौके यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के...

मुंबई. एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म क्रिस्मस के मौके यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच हाल ही में वरुण धवन ने एक पॉडकास्ट में अपने मुश्किलभरे दौर के बारे में बात की।


रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत में वरुण धवन ने बताया कि लंबे समय तक में बबल में रह रहा था। 35 से पहले वाला और इसके बाद वाला वरुण धवन अलग अलग है।' 

PunjabKesari


आंसू रोकते हुए वरुण ने कहा- 'मैं खुद को आदर्शवादी तरीके से देखता था कि मैं हीरो हूं, लेकिन उस दिन मैं फेल हो गया।'

वरुण ने कहा, 'मैं मनोज से बहुत क्लोज था। वो सालों तक मेरे ड्राइवर थे। हम जब काम कर रहे थे तो अचानक से उनकी डेथ हो गई। मैंने CPR दिया। हम उन्हें लीलावती हॉस्पिटल लेकर गए। मुझे लगा था कि हम किसी की जान बचा लेंगे, लेकिन उन्होंने मेरी बाहों में दम तोड़ दिया। उनकी ऐसे अचानक से डेथ ने मुझे पूरी तरह बदल दिया।' 

वरुण ने आगे बताया कि मनोज की डेथ ने पर्सनली और प्रोफेशनली उन्हें बदल दिया। उन्होंने कहा, 'अगर आप देखें तो मेरा काम भी कम हो गया। मेरी 2 साल बाद फिल्म रिलीज हो रही है। बेबी जॉन 2 साल बाद आ रही है। इसने मुझे बहुत हिट किया था। मुझे एहसास हुआ कि जिंदगी में आपको आगे बढ़ना होगा। ये हादसे आपको हिला सकते हैं लेकिन आप इससे रुक नहीं सकते हैं। मैंने भगवत गीता, महाभारत और रामायण पढ़ना शुरू किया। मेरे दिमाग में बहुत सवाल थे।' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!