Edited By Rahul Rana, Updated: 11 Dec, 2024 01:02 PM
Shark Tank India 4 में दीपिंदर गोयल को शो से बाहर किए जाने पर निर्माताओं ने सफाई दी, जबकि नए शार्क विराज बहल ने मजेदार टिप्पणी की। शो के पुराने शार्क अमन गुप्ता ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी और कहा कि ये सब सिर्फ अफवाहें हैं।
बाॅलीवुड तड़का : रियलिटी शो 'Shark Tank India' के निर्माता ने आखिरकार Zomato के CEO दीपिंदर गोयल को शो से बाहर किए जाने की कंट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया दी है। इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा पैदा की थी। हाल ही में, Shark Tank India 4 की शूटिंग शुरू हुई, जिसमें अनुपम मित्तल (People Group), अमन गुप्ता (boAt Lifestyle), नमिता ठापर (Emcure Pharmaceuticals), पेयुष बंसल (Lenskart), और रितेश अग्रवाल (OYO) जैसे पुराने शार्क वापस लौटे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, जब शार्क्स से पूछा गया कि क्या इस घटनाक्रम ने उन्हें चिंतित किया, तो शो के नए शार्क विराज बहल (Veeba के संस्थापक और मैनेजिंग डायरेक्टर) ने कहा, 'मैं सिर्फ खुश हूं। अगर दीपिंदर गया तो मुझे यह जगह मिल गई (क्योंकि दीपिंदर ने शो छोड़ा, मुझे यह स्पॉट मिल गया)। मैं Zomato को धन्यवाद नोट लिख सकता हूं।'
सोनी लिव और Studio Next के बिजनेस हेड दानिश खान ने कहा, 'जो कुछ भी अखबारों में आता है, वह हमेशा सच नहीं होता। हम भविष्य में उन्हें (दीपिंदर) शो पर देखना पसंद करेंगे। हमें यह समझना चाहिए कि हमारे पास करीब 50 एपिसोड होते हैं, और शार्क्स की उपलब्धता के अनुसार इसमें बदलाव होते हैं। वे सभी अपनी कंपनियों का संचालन करते हैं और हमें सप्ताहांत में उनका समय मिलता है। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन जो रिपोर्टेड था, वैसा कुछ नहीं है। कुछ शार्क्स इस शो में चार सीज़न से हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि वे अगले सीज़न में भी साथ होंगे।'
अमन गुप्ता (boAt के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर) और शो के 'OG शार्क' ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। मैं इसका सही उदाहरण हूं। मैंने इस शो को स्पॉन्सर नहीं किया, फिर भी मैं पिछले चार सीज़न से इस शो का हिस्सा हूं। तो, मैं कभी नहीं कहूंगा कि निर्माताओं ने यह पैसे के लिए किया। मुझे गर्व है कि उन्होंने हमें शार्क्स चुना और यह अवसर दिया। मैं यह लिखकर दे सकता हूं कि मैंने एक भी पैसा नहीं दिया। यहां होना एक बेहतरीन अहसास है, और उम्मीद है यह जारी रहेगा। शार्क्स आएंगे और जाएंगे, हमेशा बदलाव होगा—उम्मीद है, मेरे अलावा (हंसते हुए)। लेकिन यही जीवन है।'
दीपिंदर गोयल ने ET Startup Awards के दौरान अपनी सार्वजनिक उपस्थिति पर बात की। उन्होंने कहा, 'Shark Tank... मैंने वहां जाने का फैसला किया था क्योंकि भारतीय स्टार्टअप संस्कृति बहुत ज्यादा वैल्यूएशन पर आधारित है, और इसमें शोमैनशिप बहुत ज्यादा है। मैं वहां एक अलग नरेटिव सेट करने, असली होने और यह बदलने के लिए गया था कि स्टार्टअप कैसे बनाए जाने चाहिए। यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी कि मैं एक बार वहां जाऊं। मैंने एक सप्ताहांत शूट किया, अपनी राय दी कि स्टार्टअप्स को कैसे बनाना चाहिए और फिर वहां से निकल गया।'
जब पत्रकार ने पूछा, 'क्या आप वापस नहीं जा रहे?' तो दीपिंदर ने जवाब दिया, 'दुर्भाग्यवश, मैं वापस नहीं जा सकता क्योंकि इस बार Swiggy ने Shark Tank को स्पॉन्सर किया और मुझे बाहर कर दिया... कम से कम ऐसा मैंने सुना है।'
अब Shark Tank India 4 में नए शार्क्स और होस्ट्स शामिल हैं, जिसमें अभिनेत्री और इंटरनेट पर्सनैलिटी साहिबा बाली और आशीष सोलंकी शो की मेज़बानी करेंगे। नए शार्क्स और होस्ट्स के साथ, यह सीज़न शानदार विचारों, उच्च-दांव की बातचीत और प्रेरणादायक उद्यमिता की कहानियों को पेश करेगा।