Edited By suman prajapati, Updated: 17 Dec, 2024 12:18 PM
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों एक्टर अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रमोशन में बिजी हैं, क्योंकि ये ऑस्कर 2025 में भारत की ऑफिशियल एंट्री बन गई है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने...
मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों एक्टर अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' के प्रमोशन में बिजी हैं, क्योंकि ये ऑस्कर 2025 में भारत की ऑफिशियल एंट्री बन गई है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर बात की और बताया कि वो किस बात से डरते हैं।
हाल ही में जब आमिर खान से पूछा गया कि आने वाले सालों में उनका क्या लक्ष्य है? तो एक्टर ने जवाब दिया, 'मैं वाकई बहुत सारी फिल्में बनाना चाहता हूं और नए टैलेंट को मौका देना चाहता हूं। मैं एक्टिंग करना जारी रखूंगा। मैं आमतौर पर एक एक्टर के तौर पर 2-3 साल में एक फिल्म करता हूं, लेकिन अगले एक दशक में, मैं हर साल एक फिल्म करने की उम्मीद कर रहा हूं। मैं अपनी पसंदीदा कहानियों पर बेस्ड और भी फिल्में प्रोड्यूस करना चाहता हूं।'
ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' को लेकर आमिर खान ने बताया कि ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है और ये एक बहुत डरावना प्रोजेक्ट है। इतना बड़ा और मुझे इसे गलत करने का डर है। ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि भारतीयों के रूप में ये हमारे लिए बहुत करीब है। ये हमारे खून में है। इसलिए मैं इसे सही करना चाहूंगा। मैं हर भारतीय को गर्व महसूस कराना चाहता हूं। मैं दुनिया को ये भी दिखाना चाहता हूं कि भारत के पास क्या है। मुझे नहीं पता कि ये होगा या नहीं, लेकिन ये कुछ ऐसा है, जिस पर मैं काम करना चाहता हूं। तो चलिए देखते हैं।'
बता दें, आमिर खान को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में देखा गया था, जो सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया। अब वो 'सितारे जमीं पर' से कमबैक करेंगे। इसमें आमिर के साथ दर्शील सफारी और जिनिलिया डिसूजा नजर आएंगी।