शाहरुख खान ने खुद को बताया 'आधा अनाथ',बोले-मैं इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर...

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Dec, 2024 01:18 PM

shah rukh khan calls himself semi orphan says he is an outsider in film industry

किंग खान शाहरुख खान बॉलीवुड के जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इंडस्ट्री में नाम कमाया। आज सुपरस्टार की देश ही नहीं दुनियाभर में करोड़ों की संख्या में फैन फॉलोइंग है।वहीं सुपरस्टार की फर्श से अर्श तक पहुंचने की जर्नी काफी इंस्पायरिंग हैं। हाल ही में...

'मैं आधा अनाथ हूं...' शाहरुख खान ने आखिर क्यों कहा ऐसा?

मुंबई: किंग खान शाहरुख खान बॉलीवुड के जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद इंडस्ट्री में नाम कमाया। आज सुपरस्टार की देश ही नहीं दुनियाभर में करोड़ों की संख्या में फैन फॉलोइंग है।वहीं सुपरस्टार की फर्श से अर्श तक पहुंचने की जर्नी काफी इंस्पायरिंग हैं। हाल ही में एक्टर ने खुद को आधा अनाथ और आउटसाइडर बताया। 

PunjabKesari


वॉल्ट डिज़नी स्टूडियोज़ इंडिया द्वारा शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, शाहरुख ने मुफासा: द लायन किंग के बारे में भी बात की थी। इसमें उन्होंने मुफासा को अपनी आवाज दी थी। इसी दौरान एक्टर ने कहा कि उनकी असली स्टोरी भी मुसाफा से मिलती है। 

PunjabKesari


शाहरुख ने कहा-'अगर मैं विनम्र नहीं होता और कहता 'हां मेरी ही कहानी ऐसी है' तो यह इसमें फिट हो सकता है टेक्निकली स्पीकिंग जिनके पेरेंट्स नहीं होते हैं वे अनाथ होते हैं। मैंने अपने माता-पिता को लगभग युवावस्था में ही खो दिया था इसलिए मैं आधा अनाथ हूं।'

उन्होंने आगे कहा-'यह एक आउटसाइडर की कहानी है मेरा कोई भी परिवार फिल्म मेकिंग के बिजनेस में नहीं रहा है। मैं दिल्ली से मुंबई आया था इसलिए मैं भी एक आउटसाइडर है।ये किंग की कहानी है तो हां मैं एक राजा हूं।'

PunjabKesari

मुफासा के बारे में भी बात करते हुए शाहरुख ने कहा-'मुझे लगता है कि यह त्याग, दोस्ती और वफादारी के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है। जब मैं फिल्म की डबिंग कर रहा था तो बहुत सारी भावनाएं थीं। मैंने सोचा, 'कितना अच्छा इंसान है, कितना अच्छा किरदार है। कितना अच्छा ह्यूमन बिइंग शेर है.'


 गौरतलब है कि शाहरुख खान जब 15 साल के थे तभी उनके पिता मीर ताज मोहम्मद का इंतकाल हो गया था। एक्टर के पिता की मौत के 10 साल बाद उनकी मां लतीफ फातिमा खान भी चल बसी थीं। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!