'1 गलत महिला का उदाहरण लेकर... अतुल सुभाष केस पर कंगना रनौत का रिएक्शन,बोलीं-'99% शादियों में पुरुषों का ही दोष'

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Dec, 2024 10:01 AM

in 99 marriages men are at fault kangana reacts to bengaluru techie suicide

बाॅलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाकी बयानों वजह से चर्चा में आ जाती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ। कंगना ने  बंगलूरू इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगी।  कंगना ने...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत अक्सर अपने बेबाकी बयानों वजह से चर्चा में आ जाती हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ। कंगना ने  बंगलूरू इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में कुछ ऐसा बयान दे दिया जिसकी हर तरफ चर्चा होने लगी।  कंगना ने पहले तो कहा है कि पूरा देश इस घटना से शॉक्ड है, साथ ही दुखी भी है हालांकि, कंगना रनौत ने साफ कर दिया कि एक गलत महिला की वजह से अन्य महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न का झुठलाया नहीं जा सकता है।

PunjabKesari

कंगना रनौत ने कहा-'फस नौजवान (बंगलूरू इंजीनियर) का वीडियो दिल दहला देने वाला है। जब तक शादी का रिश्ता भारतीय परंपराओं से बंधा हुआ है तब तक ठीक है। लेकिन जब शादी में भी कम्युनिज्म, सोशलिज्म, गलत तरह का फेमनिज्म भी शामिल हो जाता है तो लोग इसे धंधा बना लेते हैं और करोड़ों रुपए की उगाही करते हैं।ऐसा नहीं होना चाहिए।'

PunjabKesari

 

कंगना आगे कहती हैं- 'युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए। जितनी उनकी सैलरी नहीं है उससे तीन गुना ज्यादा वह भत्ता दे रहे हैं। उनसे और पैसों की मांग की जा रही है। इसी दवाब में आकर बंगलूरू इंजीनियर ने ऐसा कदम उठाया। एक अलग संस्था बनाई जानी चाहिए, जो ऐसे विक्टिम्स के मामले भी देखे।'

कंगना ने आगे कहा -'एक गलत महिला का उदाहरण हम नहीं ले सकते। जितनी महिलाओं को हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है उसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते। शादी में 99 फीसदी पुरुषों का ही दोष होता है इसलिए ऐसी गलतियां भी हो जाती हैं।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!