मदर इंडिया, हमारी दुनिया...मां के बर्थडे पर सलमान खान का खास पोस्ट, बेटे सोहेल संग जमकर पर थिरकीं सलमा
Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Dec, 2024 12:35 PM
बाॅलीवुड के भाईजान सलमान खान फैमिली पर्सन हैं। वह अपनी फैमिली के बेहद प्यार करते है। मां सलमा में तो सलमान की जान बसती है। सलमान ब भी फैमिली से जुड़ा पोस्ट करते हैं तो फैंस खूब प्यार बरसाते हैं। हाल ही में सलमान ने मां सलमा से जुड़ा सोशल मीडिया पर...
मुंबई: बाॅलीवुड के भाईजान सलमान खान फैमिली पर्सन हैं। वह अपनी फैमिली के बेहद प्यार करते है। मां सलमा में तो सलमान की जान बसती है। सलमान ब भी फैमिली से जुड़ा पोस्ट करते हैं तो फैंस खूब प्यार बरसाते हैं। हाल ही में सलमान ने मां सलमा से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया। इसके साथ उन्होंने मां को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।इतना ही नहीं, उन्होंने तो मां को 'मदर इंडिया' बताया। वीडियो में सलमा अपने छोटे बेटे सोहेल के साथ डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो के साथ सलमान नेलिखा- 'Mummmmmyyyyy हैपी बर्थडे… मदर इंडिया, हमारी दुनिया।'
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'सिकंदर' में नजर आएंगे. 'सिकंदर' में सलमान के साथ 'पुष्पा' की 'श्रीवल्ली' रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने और निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है। फिल्म साल 2025 में ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Related Story
सलमान खान के बर्थडे पर फैन्स को मिलेगा बड़ा तोहफा, रिलीज होगी upcoming film 'सिकंदर' का पहला पोस्टर
मलाइका अरोड़ा के बाद अब सलमान खान की बहन अर्पिता का नया बिजनेस वेंचर, की 'मर्सी इंडिया'...
'हैप्पी बर्थडे वेदू की मम्मी..पति आदित्य धर ने खास अंदाज में यामी गौतम को विश किया बर्थडे, पहली...
'झूमे जो पठान' पर खूब थिरके शाहरुख खान, किंग खान के न्यू लुक पर फिदा हुए फैंस
धर्मेंद्र का सनी और बाॅबी के साथ खास बर्थडे सेलिब्रेशन, दोनों बेटों संग एक्टर ने काटा केक
अदिति-सिद्धार्थ की राजस्थान वेडिंग की खास तस्वीरें:दूल्हा-दुल्हन का रोमांस,दिल खोलकर नाचतीं फराह,...
धमकियों के बीच दुबई के लिए रवाना हुए सलमान खान, एयरपोर्ट पर दिखा दबंग अंदाज
सलमान खान की सुरक्षा में हुई चूक, जूनियर आर्टिस्ट ने सेट पर दी धमकी
3 पीढ़ियों संग शर्मिला टैगोर का 80वां बर्थडे: दादी-पोती से लेकर बहू और नातिन ने जमाया रंग, सौतेली...
कभी मां नहीं बन सकती शर्लिन चोपड़ा,अभिषेक-ऐश्वर्या ने मिलकर मनाया था बेटी का बर्थडे..पढ़ें मनोरंजन...